वेस्ट इंडीज में इन  चार खिलाड़ियों  का खेल अच्छा नहीं रहा तो टीम इंडिया से पत्ता कटेगा 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – वर्ल्ड कप में हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलने को तैयार है । 3 अगस्त से वेस्ट इंडीज के दौरे की शुरुआत होगी। इसमें 3 टी-20 , 3 एकदिवसीय और 2 टेस्ट मैच खेला जाएगा।  

2019 के वर्ल्ड कप में हार स्वीकार करने के बाद चयन समिति ने फॉर्म में नहीं चल रहे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है । ऐसे में  अब 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है।
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सिरदर्द रहे चौथे क्रम की बल्लेबाजी की समस्या का समाधान ढूंढने के लिए मनीष पांडे को मौका दिया गया है। मनीष पांडे के लगातार टीम में नहीं होने की वजह से अभी तक टीम में उनकी जगह निश्चित नहीं हुई है ।   लेकिन वेस्ट इंडीज के खिलाफ उन्हें चौथे क्रम पर खेलने का मौका मिलेगा।
 
केदार जाधव के पास यह  आखिरी मौका हो सकता है
34 वर्षीय केदार जाधव को 2019 के वर्ल्ड कप में ज्यादा मौका नहीं दिया गया. इसलिए उन्हें खुद को साबित करने के लिए केदार जाधव के पास यह आखिरी मौका हो सकता है. केदार ने 65 मैचों में 43. 24 की औसत से 1254 रन बनाये है। केदार जाधव के फेल होने पर शुभमन गिल को मौका मिला सकता है।
पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है
केएल राहुल ने वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी की थी  ।एकदिवसीय क्रिकेट में केएल राहुल का अच्छा प्रदर्शन रहने के बावजूद उन्होंने 34 मैचों में केवल 1905 रन ही बनाया है।  ऐसे में चुनौतीपूर्ण क्रिकेट  में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है।
ऋद्धिमान साहा ने अंतिम बार 2018 में मैच खेला था  
भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने अंतिम बार 2018 में मैच खेला था ।   साहा ने अबतक 32 मैचों में 1164 रन ही बनाया है ।   ऐसे में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर केएस भारत और ऋषभ पंत को  मौका मिल सकता है।