बीआरटी ट्रैक के कार्यों की सेफ्टी ऑडिट करेगी आईआईटी पवई

पुणे : समाचार ऑनलाईन –  पुणे-सातारा रोड पर स्वारगेट चौक से कात्रज चौक दौरान बीआरटी ट्रैक पर हुआ कार्य तथा वर्तमान में जारी कार्य का पवई की आईआईटी संस्था के माध्यम से सेफ्टी ऑडिट किया जाएगा। इस कार्य के लिए 19 लाख रुपए खर्च करने मंजूरी देने का प्रस्ताव मनपा प्रशासन ने पुणे मनपा की स्थायी समिति के समक्ष रखा है।

स्वारगेट चौक से कात्रज चौक तक बीआरटी रूट बनाया गया है
शहर के सातारा रोड पर स्वारगेट चौक से कात्रज चौक तक बीआरटी रूट बनाया गया है। इस बीआरटी के कार्य में कई बार मरम्मत की गई है। अब एम।बी। पाटिल कंस्ट्रक्शन द्वारा बीआरटी में सुधार का कार्य किया गया है। जिसमें बीआरटी रूट सुधार, फुटपाथ, साइकिल ट्रैक तैयार किए गए है। इस सड़क का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है।

साइकिल ट्रैक व फुटपाथ बनाने का कार्य जारी
वर्तमान स्थिति में भारती विद्यापीठ से पद्मावती चौक व दुगड़ चौक से लक्ष्मीरायण थिएटर के दौरान मोटर वेहिकल लेन का चौड़ीकरण का कार्य के साथ पुनर्निर्माण, साइकिल ट्रैक व फुटपाथ बनाने का कार्य जारी है। इस कार्य की क्वालिटी व बीआरटी कॉरीडोर के लिए बनाए गए रेलिंग के बारे में साधारण सभा में सर्वदलीय नगरसेवकों ने विभिन्न सवाल उठाए। उस पर मनपा प्रशासन ने पवई स्थित इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी संस्था द्वारा सेफ्टी ऑडिट कराने का निर्णय लिया गया है। नगर रोड बीआरटी व आलं

दी रोड बीआरटी रूट के लिए आईआईटी पवई संस्था द्वारा ही सेफ्टी ऑडिट किया गया है। सातारा रोड बीआरटी का सेफ्टी ऑडिट करने आईआईटी पवई संस्था के प्रमुखों से चर्चा की गई है। प्राथमिक सहमति दर्शाई गई है। सातारा रोड पर बीआरटी शुरू होने से पहले कार्य के लिए 13 लाख रुपए व बीआरटी शुरू होने के बाद के कार्य के लिए 6 लाख रुपए इस प्रकार कुल 19 लाख रुपए आईआईटी संस्था पवई को देने का प्रस्ताव अतिरिक्त मनपा आयुक्त विपिन शर्मा ने पेश किया है।