होटल के कमरे में मिली आईआईटी छात्र की लाश 

मुंबई। समाचार ऑनलाइन
शैक्षिक क्षेत्र में तब खलबली मच गई जब मुंबई के जोगेश्वरी इलाके के एक होटल के कमरे में आईआईटी बॉम्बे के छात्र की संदिघ्द स्थिति में लाश पायी गई। मरने वाले छात्र का नाम छत्तीसगढ़ निवासी जयदीप स्वेन बताया जा रहा है। जयदीप ने हाल ही में आईआईटी-बॉम्बे जॉइन किया था। पुलिस का मानना है कि उसने ऐंटी- डिप्रेशन का ओवरडोज ले लिया था। बताया जा रहा है कि, स्वेन अकेला ही होटेल में ठहरा था। पुलिस को होटल के कमरे से दो लैपटॉप, कपड़े और मोबाइल के अलावा कई टैबलट मिली हैं।
[amazon_link asins=’B073892GX8,B078RKPPGP,B01HHTKJY8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a53e0a66-b00d-11e8-b1da-5f910f996c23′]

बॉम्बे टॉकीज के पास लगी भीषण आग


होटल चेन ट्रीबो के प्रबंधन से कुछ लोगों ने इस बात की शिकायत की कि तीसरे फ्लोर से बदबू आ रही है, जिसके बाद उन्होंने अंबोली पुलिस को सूचना दी। जब कमरे को खोला गया तो स्वेन का शव बुरी हालत में मिला। अंबोली पुलिस के अनुसार, मौके से कोई सूइसाइड नोट नहीं मिला है। मौत का वास्तविक कारण क्या है यह अभी नहीं पता चल पाया है। हालांकि, कई ऐसी गोलियां बरामद की हैं, जो डिप्रेशन के वक्त ली जाती हैं। इस पूरी घटना के बाद आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर दवाओं के नमूने जांच के लिए फरेंसिक लैब भेज दिए गए हैं।