Illegal Encroachment | पुलिस ने सोसायटी परिसर में किया अतिक्रमण

पुणे (Pune News) – Illegal Encroachment | कोंढावा (Kondhwa) में एक सोसायटी परिसर के सौंदर्यीकरण के नाम पर पुलिस पर अवैध कब्जा (Illegal Encroachment) करने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। इसका असर दुकानदारों के साथ-साथ समाज के रहवासियों पर भी पड़ रहा है। दरअसल सुखवानी कॉम्प्लेक्स कोंढवा पुलिस स्टेशन (Kondhwa Police Station) के आसपास के क्षेत्र में एक सहकारी हाउसिंग सोसाइटी (Cooperative Housing Society) है।

सोसायटी भवन में फ्लैट और दुकानें हैं। पिछले डेढ़ माह से पुलिस (Police) ने सोसायटी परिसर में अतिक्रमण (Illegal Encroachment) कर सौंदर्यीकरण के नाम पर पेड़ लगाकर थाने परिसर का सौंदर्यीकरण कर अवैध तार की बॉउंड्री लगा दी है। दुकान तक जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है। जिससे ग्राहक दुकान पर नहीं जा पा रहे हैं। सुखवानी सोसाइटी (Sukhwani Society) ने सर्किल फाइव (Circle Five) की पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटिल (Deputy Commissioner of Police Namrata Patil) के पास शिकायत दर्ज कराई है कि इलाके के निवासियों और ग्राहकों को बाहर जाने से रोका जा रहा है।

इस संबंध में सोसायटी के अध्यक्ष इरफान सैयद, दुकानदार मजहर खान, भाऊ पाटने और रऊफ चव्हाण ने शिकायत दर्ज कराई है।

इस संबंध में संबंधित जमीन सोसायटी की नहीं है, सोसायटी के पास दस्तावेज नहीं है कि बिल्डर ने जमीन सोसायटी को ट्रांसफर कर दी। पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटिल ने कहा कि पुलिस, निवासी और दुकानदार भी क्षेत्र का उपयोग कर सकते हैं।

 

Health Minister Rajesh Tope | स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी चेतावनी, कहा – उस दिन पुरे राज्य में सख्त लॉकडाउन लगाया जाएगा

Maharashtra delta plus variant cases | राज्य में कोरोना डेल्टा प्लस के संक्रमित बढे; पुणे जिले में मिले और….