फरार हुआ आईएमए का मालिक, निवेशक परेशान

बेंगलुरु : समाचार ऑनलाईन – आई मोनेटरी एडवाइजरी (आईएमए) ज्वेल्स का मालिक लोगों को करोड़ों का चूना लगाने के बाद से फरार है। आईएमए कंपनी के प्रबंध निदेशक मुहम्मद मंसूर खान  के आत्महत्या कर लेने वाले कथित ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद से निवेशक परेशान है। हालांकि, अब कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने इस मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है।

कर्नाटक सीएम ने कहा कि आईएमए ज्वेल्स के मुद्दे को गंभीरता से लिया गया है। सरकार, निवेशकों की स्थिति को समझती है। मैंने इस मुद्दे पर गृह मंत्री एमबी पाटिल से भी बात की है और सीसीबी (केंद्रीय अपराध शाखा) को इस मामले की जांच सौंपी गई है। वहीं, उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर कर्नाटक गृह मंत्री ने बताया, मयह एक लिमिटेड कंपनी है, जिसमें सभी निवेशक शेयरहोल्डर होते है। इसमें सोने में ट्रे़ड होता है। एक भ्रष्टाचार यहां हुआ है। हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं।

प्रदर्शन कर रहे एक निवेशक ने बताया कि उसने पिछले साल ही आईएमए में 25 लाख रुपये का निवेश किया था। निवेश के 9 महीने के बाद उसे रिटर्न भी मिला। जब चुनाव शुरू हुए तो उन्होंने पैसे की कमी का हवाला देते हुए 2 महीने इंतजार करने का अनुरोध किया, लेकिन 2 दिन पहले कंपनी की तरफ से निवेशकों को एक संदेश मिला है। आडियो संदेश में कंपनी का मालिक कह रहा है कि वह आत्महत्या कर रहा है।

थित आडियो संदेश के बाद गुस्सए निवेशकों ने बेंगलुरू में आईएमए ज्वेल्स के कार्यालय के बाहर हंगामा किया और अपना पैसा लौटाने की मांग की। वहीं, मामले में पुलिस ने भी आडियो संदेश की पुष्टि नहीं की है।
दरअसल, कंपनी के कार्यालय के बाहर 5 जून से 9 जून तक रमजान के कारण अवकाश का नोटिस लगा था, लेकिन 10 जून को भी कार्यालय नहीं खुला। इसी दौरान निवेशकों के पास कंपनी के संस्थापक मोहम्मद मंसूर खान का एक संदेश मिला, जिसके बाद निवेशक परेशन हो गए्। कथित आडियो संदेश में मोहम्मद मंसूर खान ने भ्रष्ट नेताओं और नौकरशाहों से परेशन होकर आत्महत्या करने की बात कह रहा था।