IMP NEWS: जयंत पाटिल संभावित मंत्रियों की लिस्ट लेकर पहुंचे शरद पवार के निवास स्थान  

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- लगता है राज्य में सत्ता स्थापना को लेकर जारी इंतजार खत्म होने को है. यह माना जा रहा है कि राज्य में महाशिव आघाडी के नेतृत्व में कांग्रेस और NCP मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं. इसलिए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम लगभग तय हो गए हैं. ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल नए मंत्रिमंडल के संभावित मंत्रियों की लिस्ट लेकर पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के निवास स्थान पहुंचे हैं.

सूत्रों का कहना है कि एनसीपी की ओर से मंत्रिमंडल में पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, वरिष्ठ नेता छगन भुजबल और नवाब मलिक, धनंजय मुंडे शामिल होंगे. साथ ही इन वरिष्ठ नेताओं के साथ मंत्रिमंडल में NCP के कुल 15  मंत्री शामिल होंगे. इन सभी नामों को लेकर शरद पवार के आवास पर चर्चा जारी है. माना जा रहा है जल्द ही सभी मंत्रियों के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी जाएगी.

क्या NCP को भी मिलेगा CM में हिस्सा?

कांग्रेस और राकांपा के बीच कल हुई मैराथन चर्चा में संभावित महाशिव फ्रंट को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई है. इसलिए, राज्य में सत्ता का मार्ग प्रशस्त हो सका है. साथ ही, यह भी बताया जा रहा है कि इस बैठक में सत्ता स्थापना को लेकर एक नए फार्मूले पर भी चर्चा की गई है.

विधानसभा चुनाव में शिवसेना और एनसीपी को मिली सीटों में बहुत कम अंतर है. इसीलिए चर्चा है कि  एनसीपी ने मुख्यमंत्री पद के लिए ढाई साल की मांग की है. कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने भी इस पर टिप्पणी की है. उन्होंने 50-50 फार्मूले के बारे में बात करते हुए कहा कि, शिवसेना को मुख्यमंत्री का पहला कार्यकाल मिलेगा. इसलिए, दूसरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री पद राकांपा के पास जाने की संभावना है.

अगर यह जानकारी सही साबित होती है, तो 20 साल बाद शिवसेना का उम्मीदवार राज्य के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर बैठेगा. शिवसेना में इस पद के लिए पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और एकनाथ शिंदे के नाम की चर्चा है. वहीं राकांपा की ओर से अजीत पवार का नाम चर्चा में हैं.

visit : punesamachar.com