IMP NEWS:  मोदी सरकार विवाहित जोड़ों को देगी ‘पेंशन’, प्रत्येक जोड़े को मिलेंगे 72 हजार रुपये, जानें

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन– मोदी सरकार शादीशुदा जोड़ों के लिए एक अनोखी योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत पति-पत्नी को पेंशन के रूप में 72,000 रुपये दिए जाएंगे. जी हां, प्रति माह सिर्फ 200 रुपये का भुगतान कर आप 60 साल के होने के बाद यह रकम पेंशन के तौर पर पा सकते है.

इस महत्वपूर्ण योजना का नाम National Pension Scheme for Traders and Self-Employed Persons (NPS-Traders)  है. लेकिन इसके लिए विवाहित जोड़े को प्रति माह 200 रुपये का भुगतान करना होगा। स्पष्ट कर दें की प्रति व्यक्ति 100 रुपए और दोनों के मिलाकर 200 रुपए जमा करवाने पड़ेंगे.

इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले आपका बचत या जनधन खाता और आधार कार्ड होना जरूरी है. इसमें आप सिर्फ 2 से 3 मिनट में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है. इसके साथ ही मासिक किस्त को रजिस्ट्रेशन कराने वाले के हिसाब से तय किया गया है जोकि 55 से 200 रुपये के बीच है.

यदि कोई व्यक्ति 30 वर्ष का है, तो उस व्यक्ति को प्रति माह 100 रुपये का भुगतान करना होगा अर्थात प्रति वर्ष 1200 रुपये। इस प्रकार, एक व्यक्ति को कुल 36,000 रुपये का भुगतान करना होगा। 60 वर्ष की आयु के बाद, व्यक्ति को प्रति माह 3,000 रुपये प्रति माह मिलेगा और इस बीच यदि व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो उसकी पत्नी को प्रति माह 1500 रुपये मिलेंगे।

यदि पति-पत्नी दोनों योजना में निवेश करना चाहते हैं, तो दोनों योजना में भुगतान करना होगा. फिर 60 साल के बाद दोनों को हर महीने 6-6 हजार रुपये यानी हर साल 72 हजार रुपये मिलेंगे.

बता दें कि जिनका वार्षिक टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपये से कम है, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसमें 18 से 40 साल के दुकानदार, छोटे से लेकर बड़े खुदरा व्यापारी भी शामिल हैं.

visit : punesamachar.com