अगले वर्ष जनवरी या मार्च में शादी करने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

प्रयागराज : समाचार ऑनलाइन – जो लोग अगले वर्ष जनवरी या मार्च के महीने में शादी करने जा रहे हैं उन लोगों के लिए बुरी खबर है। क्योंकि जनवरी और मार्च के महीने में प्रयागराज में शादी समारोह पर पूरी तरह बैन लगाया गया है। जी हां, योगी सरकार ने यह फैसला अगले साल कुंभ के मेले को देखते हुए लिया है।इसके चलते साल 2019 में जनवरी से मार्च तक के 3 महीनों में प्रयागराज में कोई शादी नहीं होगी। इस दौरान न कोई शादी होगी और न ही कोई निकाह होगा। इस सम्बंध में सभी मैरेज हॉल्स एवं विवाह स्थलों को आदेश की कॉपी भेज दी गई है। ऐसे में उन्हें इस दौरान होने वाली सभी शादियों की बुकिंग कैंसल करनी होगी।

दरअसल, प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले में प्रमुख स्नानों की वजह सेल ने यह रोक लगाई है। जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कुंभ स्नान से एक दिन पहले और एक दिन बाद शादी की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा ऑर्डर की कॉपी शादी हॉल के मालिकों और होटल वालों को भेज दी गई है। यूपी सरकार द्वारा जारी फरमान में कहा गया है कि इस दौरान सभी होटल्स कोई भी शादी का ऑर्डर न लें।

बता दें कि अगले साल प्रयागराज कुंभ मेले दौरान पांच मुख्य स्नान होंगे, जिनमें पहला स्नान मकर संक्रांति और दूसरा स्नान पौष पूर्णिमा पर होना है। इसके बाद फरवरी में मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा स्नान और मार्च में महाशिवरात्रि का स्नान होगा। इस वार्षिक अनुष्ठान के लिए बड़ी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है। सीएम योगी ने कुंभ को देखते हुए गंगा नदी को 15 दिसंबर 2018 से 15 मार्च 2019 तक साफ रखने और कानपुर के सभी चमड़ा उद्योगों को बंद रखने का आदेश दिया है।

कुंभ का कार्यक्रम

आपको बता दें कि अगले साल कुंभ के दौरान पांच मुख्य स्नान होंगे। पहला स्नान मकर संक्रांति और दूसरा स्नान पौष पूर्णिमा स्नान है। इसके बाद फरवरी में मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा स्नान और मार्च में महाशिवरात्रि का स्नान होगा।

इस वार्षिक अनुष्ठान के लिए बड़ी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है। सीएम योगी ने कुंभ को देखते हुए गंगा नदी को 15 दिसंबर 2018 से 15 मार्च 2019 तक साफ रखने और कानपुर के सभी चमड़ा उद्योगों को बंद रखने का आदेश दिया है।

प्रयागराज कुंभ 2019 में प्रमुख स्नान की तिथियां :
— मकर संक्रांति 15 जनवरी 2019, मंगलवार
— पौष पूर्णिमा 21 जनवरी 2019, सोमवार
— सोमवती अमावस्या 4 फरवरी 2019, सोमवार
— बसंत पंचमी 10 फरवरी 2019, रविवार
— माघी पूर्णिमा 19 फरवरी 2019, मंगलवार
— महाशिवरात्री 4 मार्च 2019, सोमवार