अनुपम खेर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, सोशल मीडिया का किया उपयोग

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के मौजूदा कैंपेन को खुद राहुल गांधी लीड कर रहे हैं – कभी चुनावी सभा में, कभी रोड शो में, तो कभी प्रेस कांफ्रेंस के जरिये राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी को लगातार टारगेट कर रहे हैं और इस बार मशहूर बॉलीवुड अभिनेता और एफटीआईआई के पूर्व चेयरमैन अनुपम खेर का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां 11 हजार लोगों ने खेर के इस ट्वीट को लाइक किया है वहीं कई लोगों ने इसकी आलोचना भी की है। इस ट्वीट में उन्होंने एक ‘फॉरवर्डेड’ मैसेज पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लोगों को चुनाव के दौरान आपसी संबंध खराब न करने की सलाह दी है।

अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ‘फॉरवर्डेड’ मैसेज की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘कृपया इस forwarded मैसेज को अन्यथा ना ले। जैसा आया है, वैसा ही पोस्ट कर रहा हूँ। धन्यवाद।’ इस मैसेज में लिखा था, ‘चुनाव में आपसी संबंध खराब न करें। जिन्हें भाजपा पसंद है, भगवान उनको नरेंद्र मोदी जैसा बेटा दे और जिन्हें कांग्रेस उन्हें राहुल जैसा।’