मनपा स्कूलों के स्तर में सुधार लाएं

मनपा आयुक्त श्रवण हर्डिकर के साथ बैठक में विधायक लक्ष्मण जगताप और महेश लांडगे ने अफसरों से कहा

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन –
शहर की स्वच्छता पर अधिक  ध्यान देकर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने का प्रयास करें। कामचोर कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए। स्कूलों में क्वालिटी ऑफ एजूकेशन सुधारने के लिए तुरंत उपाय करें, यह निर्देश विधायक लक्ष्मण जगताप व महेश लांडगे ने मनपा अधिकारियों को दिए हैं। मनपा आयुक्त श्रवण हर्डिकर के कक्ष में आयोजित बैठक में महापौर राहुल जाधव, मनपा आयुक्त श्रवण हर्डिकर, अतिरिक्त मनपा आयुक्त संतोष पाटिल, दिलीप गावड़े, सिटी इंजीनियर अंबादास चव्हाण, सभी विभागों के प्रमुख, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर व प्रभाग अधिकारी आदि उपस्थित थे।
इस दौरान विधायक लक्ष्मण जगताप ने कहा कि लोग बगैर किसी की परवाह किए नदियों में मलबा व रोडा-पत्थर डाल रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। आवारा पशुओं, कुत्तों व सुअरों के उपद्रव का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। इस दिशा में भी कदम उठाया जाए। सड़कों की नियमित रूप से सफाई हो और काम नहीं करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। स्कूलों व ओपीडी का रंगरोगन किया जाए। 14 वर्ष से कम उम्र के विद्यार्थियों में से खिलाड़ी तैयार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए स्वीमिंग पूल्स और अन्य खेल सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएं।
विधायक महेश लांडगे ने शहर के मराठी स्कूलों का मुद्दा उठाया। उन्होंने मराठी स्कूलों को टैक्स में छूट देने, दिव्यांग स्कूलों को करमाफी देने व सार्वजनिक शौचालयों की उचित देखभाल करने का निर्देश दिया। गैर कानूनी नल कनेक्शन व शहर में ट्रैफिक के लिए उपाय करने के भी निर्देश दिए गए। नागरिकों के लिए प्रति किलोमीटर पर सड़क के किनारे टॉयलेट बनाने और उसकी उचित देखभाल करने, स्कूलों की क्वालिटी सुधारने, गैरकानूनी होर्डिंग्स, गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन, हॉकर्स जोन, सब्जी मार्केट, मनपा हॉस्पिटल्स को आधुनिक बनाने आदि मुद्दों की समीक्षा की गई।