स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम चलाया जाना चाहिए : राहुल जाधव

भोसरी : समाचार ऑनलाइन – पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने व प्रदूषण मुक्त शहर के लिए इंद्रायणी नदी स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम चलाए जाने चाहिए। ये विचार महापौर राहुल जाधव ने व्यक्त किए। भोसरी स्थित कै। अंकुशराव लांडगे नाट्यगृह में पिंपरी-चिंचवड़ मनपा, अविरत श्रमदान संस्था, साइकिल मित्र पुणे व महेशदादा स्पोर्ट्स फाउंडेशन की तरफ से आयोजित रिवर साइक्लोथॉन जनजागृति स्पर्धा का पुरस्कार वितरण महापौर राहुल जाधव के हाथों हुआ। इसी मौके पर वह बोल रहे थे।

इस दौरान शिक्षा समिति की अध्यक्षा प्रा. सोनाली गव्हाणे, अतिरिक्त मनपा आयुक्त दिलीप गावड़े, अविरत श्रमदान संस्था के सचिन लांडगे, डॉ. नीलेश लोंढे उपस्थित थे।

पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्कूलों में प्रियदर्शनी स्कूल भोसरी, प्रियदर्शनी स्कूल इंद्रायणीनगर, प्रियदर्शनी स्कूल मोशी, प्रियदर्शनी सीबीएसई स्कूल, अभिषेक इंटरनेशनल स्कूल, आदर्श स्कूल, अनुराग स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, पिंपले गुरव प्राथमिक स्कूल, पिंपरी वाघेरे प्राथमिक स्कूल आदि शामिल थे।