हफ्ते भर में काम में सुधार लाएं, अन्यथा हो सकती है कारवाई

सभागृह नेता श्रीनाथ भिमाले का इशारा

पुणे समाचार

सातारा रोड पर स्वारगेट से कात्रज बीआरटी मार्ग पर लंबित कामों के वजह से यात्रियों व पैदल चलनेवालों को असुविधा हो रही है। इस सड़क पर काम समय पर पूरा करें, हफ्तेभर में काम का दर्जा सुधारें। अन्यथा कारवाई किए जाने का इशारा सभागृहनेता श्रीनाथ भिमाले ने आज संबंधित ठेकेदार व सलाहगारों को दिया है।

स्वारगेट इलाके के जेधे चौक में कात्रज स्टॉप इस 6.2 किमी की दूरी तक बीआरटी की पुर्नरचना का काम शुरू है। इस बारे में नागरिकों की शिकायत आने के बाद भिमाले ने मनपा के अधिकारियों के साथ आज मार्ग का निरीक्षण किया। सभागृह के नेता श्रीनाथ भिमाले, पतविभाग अधिकारी अभियंता विजयकुमार शिंदे इस समय उपस्थित थे।

बीआरटी मार्ग पर निर्माण किए गए अत्याधुनिक बसस्टॉप का निर्माणकार्य खराब दर्जे का है, डिजाइन में दोष है, जिसमें सुधार करना आवश्यक है। स्वारगेट, आदिनाथ सोसायटी, बिबवेवाडी इलाके में पार्किंग, फुटपाथ का मार्किंग नहीं हुआ। विभिन्न स्थानों में निर्माणकार्य का कचरा पड़ा हुआ है। स्वच्छतागृहों के लिए जगह अबतक निश्चित नहीं हुई है, निश्चित समय में काम पूरा नहीं हुआ है। इस बारे में भिमाले ने अधिकारियों को सूचना दी है।