अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत में सुधार, जल्द मिल सकती है छुट्टी

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत में सुधार हो रहा है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि वाजपेयी की सेहत में काफी सुधार है और अगले कुछ दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। गौरतलब है कि पूर्व पीएम को 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। शुरुआत में कहा गया था कि उन्हें रूटीन चेक-अप के लिए भर्ती कराया गया है, लेकिन बाद में डॉक्टरों ने बताया कि संक्रमण के चलते उन्हें अस्पताल में ही रहना होगा।

ताजा मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि पूर्व पीएम की सेहत में पिछले 48 घंटे में काफी सुधार देखा गया है। उनकी किडनी सामान्य तरीके से काम कर रही है, बीपी और हार्ट रेट भी सही है। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में उनकी सेहत में पूरा सुधार हो जाएगा और उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। मालूम हो कि सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने एम्स पहुंच कर वाजपेयी का हालचाल जाना था। लेकिन सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व पीएम से मिलने एम्स पहुंचे थे।