इमरान ने माना मुंबई हमले में था पाकिस्तान का हाथ

इस्लामाबाद : समाचार एजेंसी – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने माना है कि मुंबई हमले में उनके मुल्क का हाथ था। एक इंटरव्यू में इमरान ने कहा कि 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले में लश्कर के आतंकी शामिल थे। मैंने अपनी सरकार को इस केस की स्थिति को जानने के आदेश दिए हैं। इस केस को सुलझाना हमारे लिए जरूरी है, क्योंकि यह एक आतंकी हमला था।

नौ साल पुराने केस पर पहली बार इमरान खान ने कबूला है कि मुंबई हमले में लश्कर – ए- तैयबा के आतंकी शामिल थे। उन्होंने ये बयान आतंकी संगठन लशकर- ए- तैयबा के प्रमुख जकीउर रहमान लखवी के जेल से रिहा होने पर उठ रहे सवालों पर दिया। इमरान ने कहा कि मैं चाहता हूँ कि मुंबई में बम धमाकों को अंजाम देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही, इमरान ने पाकिस्तान में चल रहे 26/11 केस का ट्रायल पूरा न होने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आतंकियों का समर्थन करने के कारण पाकिस्तान दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है।

इससे पहले पाकिस्तान के बड़े अख़बार ‘डॉन’ को दिए इंटरव्यू में एक सवाल के जवाब में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा था कि पाकिस्तान सरकार ने आतंकियों को सीमा पार करके जाने और मुंबई में हमला करने की इजाजत क्यों दी?