18 अगस्त को इमरान खान प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे

इस्लामाबाद। समाचार ऑनलाइन
सभी कयासों को विराम देते हुए यह साफ हो गया है कि इमरान खान 18 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सीनेटर फैसल जावेद खान ने ट्वीट किया कि इमरान खान 18 अगस्त को शपथ लेंगे। फैसल जावेद नेे ट्वीट किया ‘इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की शपथ 18 अगस्त 2018 को लेंगे इंशाअल्लाह।’
वहीं भारत के उच्चायुक्त अजय बिसरिया और उप उच्चायुक्त जे.पी सिंह आज 4.30 बजे इमरान खान से मुलाकात करेंगे। बताया जाता है कि इस मुलाकात में भारत-पाकिस्तान के द्विपक्षीय रिश्तों को बातचीत के जरिये मजबूत करने और दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है।
भारतीय उच्चायुक्त से होने वाली इस मुलाकात से पहले इमरान खान अमेरिका, रूस, ईरान, सऊदी अरब और ब्रिटेन के अलावा संयुक्त अरब अमीरात के राजदूतों के साथ भी मुलाकात कर चुके हैं।
[amazon_link asins=’B00LX22W14,B077XV7Q69′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5b0183f6-9c9b-11e8-bfe1-514707e9a9f6′]
इससे पहले आज इमरान खान ने चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पाकिस्तान निर्वाचन आयोग से लिखित में माफी मांग ली और साथ ही एक हलफनामा भी दाखिल किया। इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने 25 जुलाई को आम चुनाव के दौरान अपना वोट डालते समय आचार संहिता का उल्लंघन किया था। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। आयोग ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख से आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर लिखित में माफी मांगने को कहा था। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सरदार मुहम्मद रजा की अध्यक्षता में हुई चार सदस्यीय पीठ की सुनवाई के दौरान इमरान खान ने लिखित माफी तथा हलफनामा दायर किया।