डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ी नासिक पुलिस, सभी थाने पेपरलेस

नासिक | ऑनलाइन समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ के सपने को साकार करने की दिशा में नासिक पुलिस ने भी एक कदम बढ़ाया है। नासिक के सभी पुलिस स्टेशन पेपरलेस हो गए हैं। पिछले तीन दिनों से पुलिस थानों में बिना कागज़ और पेन के काम हो रहा है। शिकायत दर्ज करने से लेकर हर छोटा-बड़ा काम जिसके लिए पहले कागज़ का इस्तेमाल किया जाता था, वो अब डिजिटल होने लगा है।

शुरू हुआ अमल

नासिक शहर के पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्रकुमार सिंघल ने पिछले महीने सभी थानों के  डिजिटलाइजेशन की घोषणा की थी, इस घोषणा पर अब अमल शुरू हो गया है। पुलिसकर्मियों को इसके लिए खास ट्रेनिंग दी गई है, ताकि कामकाज में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

वक़्त की ज़रूरत

सिंघल ने कहा कि डिजिटलाइजेशन वक़्त की ज़रूरत है और हमने इस दिशा में कदम बढ़ाया है। शुरुआत में थोड़ी बहुत मुश्किलें ज़रूर आएंगी, लेकिन भविष्य में यह प्रक्रिया बेहद उपयोगी साबित होगी। उन्होंने बताया कि अगले कुछ महीनों में सभी थानों में ऑनलाइन प्रक्रिया से कामकाज किया जाएगा।

[amazon_link asins=’B0784BZ5VY,B077Q195JB’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2975fb89-9c98-11e8-8dcf-e775f1ec3574′]