लोकसभा चुनाव : बिहार में बीजेपी-जेडीयू दोनों लड़ेंगी बराबर सीटों पर

पटना | समाचार ऑनलाइन – आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बिच पिछले कई समय से सीट बटवारे पर चर्चाएं चल रही थी। आखिरकार जेडीयू और बीजेपी के बीच सीटों के बंटबारे को लेकर सहमति बन गई है। बिहार में बीजेपी और जेडीयू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। इस समझौते की जानकारी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और जेडीयू अध्यक्ष व बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से दिया। खबरों के अनुसार, अन्य सहयोगी दलों को भी ‘सम्मानजनक’ सीटें मिलेंगी।

इस पर अमित शाह ने कहा कि, आगामी एक-दो दिनों में सीटों का बंटवारे पर पूरी जानकारी दी जाएगी। एनडीए के घटक दलों में किसी भी तरह के मतभेद को खारिज करते हुए अमित शाह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा और रामविलास पासवान उनके साथ बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन के बाकी साथियों के साथ चर्चा करके सीटों के नंबर की घोषणा भी कर दी जाएगी। सााथ ही अमित शाह ने ये भी साफ किया कि जब कोई नया सहयोगी दल गठबंधन में जुड़ता है तो सभी के सीट शेयर समान रूप से कमी होगी। बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं। 2014 में बीजेपी की अगुआई में एनडीए ने 31 सीटों पर जीत दर्ज की थी। उस वक्त नीतीश कुमार एनडीए से अलग थे।