कमाई के मामले में जल्द धोनी को पछाड़ेंगे विराट !

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – वो कहते है न वक़्त हर इंसान को मौक देता है, बशर्ते उसे आपको उपयोग करने की कला होनी चाहिए। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने वक़्त में हर तरह के कीर्तिमान किये। हालांकि आज वो भारतीय टीम के सभी फोर्मेटो से कप्तानी छोड़ दी है मगर विज्ञापन के मामले में आज भी विराट से आगे है। लेकिन माना जा रहा है कि टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली जल्द धोनी को पछाड़ के विज्ञापन के दुनिया में आगे बढ़ जायेंगे। विराट कोहली ना सिर्फ मैदान पर गेंदबाजों की धुलाई कर ताबड़तोड़ रन बना रहे है, बल्कि वह ब्रांड एंडोर्समेंट और क्रिकेट से सालाना करोड़ों रुपए की कमाई भी कर रहे है।

विराट कोहली इन दिनों 21 ब्रांड को प्रमोट करते हैं जिनमें ऑडी,टिसॉट, प्यूमा,उबर और हीरो जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड शामिल है। इतनी डील और कमाई का आंकड़ा उन्हें खेल की दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करनेवाले की सूची में शुमार करता है। जो दुनिया में सबसे ज्यादा 100 खिलाड़ी खेल के जरिए कमाई करते हैं उनमें विराट कोहली भी एक हुआ करते है। खेल की दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करनेवाले 100 लोगों की लिस्ट में उनका स्थान 83वां है जो 24 मिलियन डॉलर की कमाई सालाना करते हैं। हाल ही में आई फोर्ब्स की रिपोर्ट में वो कमाई के मामले में टॉप 100 खिलाड़ियों की लिस्ट में 83वें नंबर पर थे।

हालांकि सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय खिलाड़ी की लिस्ट में मौजूदा समय में महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है। जिन्होंने साल 2015 में 31 मिलियन डॉलर की आमदनी की थी जो किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा की गई सबसे ज्यादा कमाई है। अब विराट कोहली को लेकर ऐसी अटकलें हैं कि वो पूर्व कप्तान एमएस धोनी के कमाई के इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ सकते हैं। विराट कोहली इस वक्त 24 मिलियन डॉलर की कमाई करते हैं लिहाजा वह धोनी से सिर्फ 7 मिलियन डॉलर पीछे हैं।

विराट कोहली जिस प्रकार से खेल रहे हैं और जिस प्रकार उनकी कमाई का दायरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिस प्रकार से नए-नए ब्रांड को वह एंडोर्स कर रहे हैं। तो ऐसे में यह साफ है कि आनेवाले कुछ वक्त में वह महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ देंगे। 2015 के आंकड़े के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी की कमाई ने 31 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।