गणेश उत्सव में चोर हुए मालामाल, 135 मोबाईल चोरी

मुंबई। समाचार ऑनलाइन

‘लालबागचा राजा’ परिसर में पिछले चार दिनों में पुलिस ने 135 मोबाइल चोरी के मामले दर्ज किये गए है। गणेश उत्सव के दौरान सार्वजनिक गणेश मंडल के गणेश प्रतिमा को देखने के लिए गणेश भक्तों की भीड़ उमड़ती हैं किन्तु लालबाग परिसर में चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाते हुए गणेश भक्तों के मोबाईल चोरी किए हैं। गए चार दिनों में 135 मोबाइल चोरी के मामला सामने आया है।
[amazon_link asins=’B00OPYKYC6,B00OPYMYI8,B019T1C8TQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’49454ffd-ba4c-11e8-9bf3-432e0bcef3df’]
महाराष्ट्र के मुंबई शहर में गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता हैं। मुंबई के लालबाग के राजा को देखने के लिए कई गणेश भक्त भारत और देश -विदेशो से दर्शन करने आते हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस ने सीसीटीवी लगाए हैं फिर भी भीड़ का फायदा उठाकर चोरो ने पिछले कई दिनों में 135 मोबाईल चोरी किए हैं। इस साल भी गणेश उत्सव दौरान सबसे ज्यादा भक्तो के भीड़ के दौरान गणेश भक्तों के 135 मोबाईल चोरी का मामला सामने आया हैं। काला पुलिस चौकी में पिछले चार दिनों में 135 मामले दर्ज किये गए है । पुलिस के मुताबिक पिछले साल चोरी के मामले में सूरत गैंग और यूपी गैंग को पकड़ा गया था इस साल भी उसी गैंग पर पुलिस को शक हैं।

[amazon_link asins=’B071HWTHPH,B0784D7NFX,B0745BNFYV’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’68362656-ba4c-11e8-b6e8-81568b5acd55′]

पिंपरी-चिंचवड : भूमकर चौक पर जान हथेली पर लेकर सड़क पार करते लोग