पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में दी कई सौगात, कहा मिशेल मामा के बारे बताएं कांग्रेस

सोलापुर : समाचार ऑनलाइन – तीन राज्यों में हार के बाद भाजपा ने आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के सोलापुर दौरे में आये। इस दौरान उन्होंने कई शिलायन्स और लोकार्पण किये। हर बार की तरह इस बार भी मोदी ने महाराष्ट्र में मराठी भाषा से शरूवात की। यहां उन्होंने बिट्ठल महाराज और माता रुक्मणि को नमन कर अपना भाषण शुरू किया।

मोदी ने कहा कि पिछले पांच सालों में मुझे यहां (सोलापुर) तीसरी बार आने का मौका मिला। जिसके लिए उन्होंने जतना का धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने बिजली, सड़क और पानी की समस्या सुलझाने का अनेक प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत और फडणवीस सरकार ने अच्छा काम किया है। इस दौरान उन्होंने सड़क, रेलवे मार्ग, आवास योजना, बिमा आदि को लेकर कई योजनाएं की शिलान्यास और लोकार्पण किया।

सोलापुर में सौगात –
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां 1,100 करोड़ रुपये की लागत से तैयार सड़क तथा भूमिगत सीवरेज परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

– राष्ट्रीय राजमार्ग-211 के सोलापुर-उस्मानाबाद खंड के चार लेन, भूमिगत सीवरेज प्रणाली तथा तीन सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्रों की शुरुआत की।

– प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1,811 करोड़ रुपये की लागत वाली 30 हजार इकाई की परियोजना की आधारशिला भी रखा।

– इससे पहले 765 किलोवाट की सोलापुर-रायचूर बिजली पारेषण लाइन की भी शुरुआत की थी।

– सोलापुर से फ्लाइट सर्विस की शुरुवात भी जल्द होने की बात मोदी ने कही।

मोदी ने कहा कि इंफ्रास्टक्टर को देखें तो 52 हज़ार किलोमीटर में सड़क बनाने का काम शुरू है। सोलापुर में पीएम ने कहा कि हम घरों के शिलान्यास किये और हम ही घरों के चाबी भी देने आएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हवाई चप्पल पहने वाले को हवाईयात्रा का सुविधा देने का काम चल रहा है।

सवर्ण आरक्षण पर बोले मोदी –
मोदी ने कहा कि सवर्ण आरक्षण कल लोकसभा में पास हो गया और मुझे उम्मीद है कि यह आज राज्य सभा में भी पास हो जाये। इस बिल के पास होने के बाद अब गरीबों को उनका हक़ मिलेगा। आगे उन्होंने कहा कि कुछ लोग आरक्षण के नाम पर दलितों, गरीबो, ओबीसी और माइनरिटी की राजनीति करते है जो की अब नहीं होगा। अब सरकार ने दिखा दिया कैसे सबका हक़ सब को मिलेगा।

सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल –
उन्होंने कहा कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल के बाद, बांग्लादेश, अफगानिस्तान आदि से आये हुए भारत माता की जय बोलने वाले, भारत देश से प्यार करने वाले को भारत की नागरिकता का रास्ता साफ़ हो गया है। इसका काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। ये बिल कल लोकसभा में पास हो गया , ‘मुझे उम्मीद है आज ये भी राज्यसभा में पास हो जायेगा।

बिमा और पेंसन पर बोले मोदी –
सरकार बिमा और पेंसन की बेहतरीन योजनाएं चला रही है। जिसमें अटल पेंसन के द्वारा एक से 5 हज़ार रुपए तक का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने 2-2 लाख रुपए की बिमा योजना की बात भी कही।

मिशेल मामा पर साधा निशाना –
मोदी ने कहा कि बिचौलियो को हटाने का काम ये चौकीदार ने किया है। अभी जेल में बंद है मामा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उसने एक खुलासा किया है हेलीकॉप्टर, लड़ाकू विमानों में भी उसका भूमिका है। मिशेल मामा किसी दूसरी कंपनी के विमानों के लिए लॉबिग कर रहा था। अब कांग्रेस बताये कि मिशेल मामा के बारे। मोदी ने कहा कि कही मिशेल मामा के सौदेबाजी पर ही डील रुक तो नहीं गयी थी।

कांग्रेस पर साधा निशाना –
मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते कहा कि अभी-अभी टैक्स चोरी करने के मामले में कांग्रेस परिवार को 100 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है। ये चौकीदार किसी को नहीं छोड़ेगा। चौकीदार न बिकेगा न डरेगा।

आखिर में मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में मराठी भाषा में मकर संक्रांति की शुभ कामनाएं दी। उन्होंने तिल गुड़ घ्या और गुड़ गुड़ बोला कहकर मराठियों का दिल जित लिया। सभा में हर तरह मोदी की गूंज गूंजती रही।