मावल में पुराने झगड़े को लेकर गाड़ियों में तोड़फोड़

लोनावला | समाचार ऑनलाइन – लोनावला में एक गांव में कीर्तन के लिए बड़े पैमाने पर एकजुट हुए भक्तों में अचानक पुराने झगड़े को लेकर वाद विवाद हो उठा।  जिसके चलते 10 गाड़ियों की तोड़फोड़ की गई।  मावल तहसील के बामनोली गांव में दो गुटों में बड़े पैमाने में वाद विवाद हुआ।

भक्तों की गाड़ियों की तोड़फोड़ की गई।  जिसमें फोर व्हीलर और टू व्हीलर ऐसी 7 गाड़ियों की तोड़फोड़ की गई।  गुटों को झगड़ा करने के लिए रोकने वाली महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई।  यह घटना सोमवार देर रात 10:00 बजे के करीब घटी।  मावल  तहसील के पवना नगर के पास बामनोली इस गांव में कार्तिक महीने के अवसर पर कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।  इस महीने में सभी गांव में कीर्तन भजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

इस दौरान  बामनोली  गांव में कीर्तन के लिए 300 से 350 लोग जमा हुए थे।  कीर्तन के दौरान ही 10:00 बजे के करीब बाहर पुरानी रंजिश को लेकर गांव के पांच युवक और गांव के 10 से 15 लोगों के बीच वाद-विवाद उठा।  यह वाद विवाद इतना बढ़ गया कि आपसी झड़प में तब्दील हो गया।

इरफान खान लौटे भारत, त्र्यंबकेश्वर मंदिर में किया हवन ! 

फोर व्हीलर और टू व्हीलर गाड़ियों की तोड़फोड़ शुरू की गई। जिसकी वजह से कीर्तन में आए भक्तों में काफी हड़कंप मच गया।  इस प्रकार की घटना की वजह से भक्तों को यहां वहां अपनी जान बचाते हुए भागना पड़ा।

इस मामले में वंदना काले ने लोनावाला ग्रामीण पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अनिकेत कांता राम काले, हनुमंत काले, सागर काले, बाबूराव काले सहित बाहर गांव के 15 से 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार जमीन विवाद के चलते यह घटना घटी।