‘राफेल’ मामले में ‘बड़े’ पवार की भूमिका पर ‘छोटे’ पवार का मौन

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करनेवाली भूमिका को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस और उसके हाइकमान शरद पवार चर्चा और विवादों के घेरे में आ गए हैं। जहाँ खुद पवार समेत पार्टी के दूसरे नेता इस मामले में सफाई देने की जद्दोजहद में जुटे हैं। वहीं ‘गली से दिल्ली’ तक के मसलों पर भाजपा को लताड़नेवाले पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मात्र इस मामले में ‘मौन’ रहने की भूमिका अपनायी। हालांकि उन्होंने पवार की भूमिका पर निर्माण विवाद को गलतफहमी जरूर बताया। उन्होंने यह भी कहा, राष्ट्रीय मसलों पर पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं द्वारा भूमिका स्पष्ट की जा रही है, ऐसे में मेरा कुछ कहना उचित न होगा।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’85718a4c-c57b-11e8-8b24-77e8e03db5fe’]
सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारी व नगरसेवकों के साथ आयोजित बैठक में हिस्सा लेने पूर्व उपमुख्यमंत्री पवार पिंपरी चिंचवड़ शहर पधारे थे। यहां संवाददाताओं के साथ की गई बातचीत में उन्होंने विपक्षी दलों के महागठबंधन में मनसे को शामिल करने की खबरों पर कहा कि, भाजपा के खिलाफ धर्म निरपेक्ष वोटों का विभाजन टालने के लिए समविचारी पार्टियों के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत शुरू है। किसी भी जातीयवादी पार्टी के साथ गठजोड़ नहीं किया जाएगा। गठबंधन और सीटों के बंटवारे के बारे में दोनों कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष, विपक्षी नेता और आला नेताओं की बैठक में चर्चा होगी। ज्ञात हो कि मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने राष्ट्रवादी और मनसे के बीच गठबंधन की बात को लेकर विरोध जताया है।
[amazon_link asins=’B071DF6BWQ,B00MIFIYVM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’98f6f2c0-c57b-11e8-8d59-c990fb17f363′]

कल (मंगलवार) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है। उनके मूल तत्व सत्य, अहिंसा और शांति के बिल्कुल विपरीत यानी असत्य, अहिंसा और अशांति के तत्व पर भाजपा सरकार कार्यरत है। हर स्तर पर विफल भाजपा सरकार के खिलाफ पूरे महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा महात्मा गांधी के स्मारक व प्रतिमा के समक्ष सुबह 9 से 12 बजे तक मौन धारण कर आंदोलन किया जाएगा। यह आंदोलन पेट्रोल- डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की दरवृद्धि, महंगाई, बेरोजगारी, चारों तरफ छाई अराजकता, अशांति और हर स्तर पर सरकार की नाकामी के खिलाफ है। भिमा कोरेगांव हिंसा मामले के आरोपी संभाजी भिड़े समेत कई राजनेताओं के खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने के सरकार के फैसले पर उन्होंने कहा कि, पूरी रिपोर्ट मिलने पर कोई राय देना उचित होगा। मगर इसी सरकार के कार्यकाल में संत ज्ञानेश्वर, संत तुकाराम महाराज से मनुवाद श्रेष्ठ बताकर संतों की भूमि महाराष्ट्र का अपमान किया जाता है।

[amazon_link asins=’B075JC1RC2,B019FGRETE’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b61419e2-c57b-11e8-a346-4768e922a3eb’]
राफेल डील पर शरद पवार का युटर्न