भाजपा के साक्षात्कार में 30 लाख का चेक झलकानेवाले ने थामा इस पार्टी का दामन

सांगली। पुणे समाचार ऑनलाइन

उम्मीदवारी पाने के लिए पैसा ही मुख्य ‘फैक्टर’ हो तो ये लो चेक, कहकर साक्षात्कार प्रक्रिया में 30 लाख का चेक झलकानेवाले सचिन चौगुले ने भाजपा का ‘कमल’ छोड़ शिवसेना का ‘तीर कमान’ थाम लिया है। सांगली-मिरज- कुपवाड़ मनपा के चुनाव के लिए भाजपा द्वारा उम्मीदवारों की साक्षात्कार की प्रक्रिया में कोर कमिटी के सामने चेक झलकाते हुए उनकी फोटो औऱ वीडियो खूब वायरल हुए थे।

सांगली-मिरज- कुपवाड़ मनपा के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कड़ी में भाजपा की कोर कमेटी ने बीते दिनों मिरज व कुपवाड के उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिए। इस कमेटी सांसद संजय पाटील, विधायक सुरेश खाडे, सुधीर गाडगीळ, मनपा चुनाव हेतु प्रभारी घोषित अतुल भोसले, प्रदेश संगठक रवी अनासपुरे, नीता केलकर, मकरंद देशपांडे, दीपक शिंदे, दिनकर पाटील, शेखर इनामदार शामिल थे। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा रही भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सचिन चौगुले के साक्षात्कार की।

चौगुले के साक्षात्कार में कोर कमेटी तब भौंचक्की रह गई जब चौगुले ने यह कहकर 30 लाख रुपए का चेक निकाल कर कमिटी के सामने रख दिया कि, अगर पैसे ही उम्मीदवारी हासिल करने के लिए जरूरी फैक्टर है तो ये लो चेक। उनकी यह हरकत मीडिया में सुर्खियां बन गई। इससे उनकी उम्मीदवारी पर सवालिया निशान लगा रहा। अगर उम्मीदवारी दी तो भी मुसीबत और न दी तो भी, यह दुविधा पार्टी के समक्ष रही। नेताओं की यह दुविधा खुद सचिन चौगुले ने ही दूर कर दी। उन्होंने वरिष्ठ नेता नितीन बानगुडे पाटील की मौजूदगी में शिवसेना में प्रवेश कर लिया। पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय विभूते, शेखर माने आदि इस मौके पर उपस्थित थे।