स्वच्छता के लिहाज से पुणे शहर आगे मगर स्टेशन पीछे

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन
रहने के लिहाज से भले ही पुणे देश का सबसे अच्छा शहर हो लेकिन बात करें यहां के रेलवे स्टेशन की तो वहां अभी काफी सुधार होना बाकी है। स्वच्छता के मोर्चे पर पुणे रेलवे स्टेशन देशभर में 25वें स्थान पर है। भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) द्वारा किए गए सर्वेक्षण में ए 1 श्रेणी के स्टेशनों के बीच पुणे स्टेशन को पटना स्टेशन से भी नीचे जगह मिली।सोमवार को रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने क्यूसीआई की तीसरी सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी की। जिसमें पुणे जंक्शन पिछले साल के 9वें स्थान से खिसक कर 25वें स्थान पर पहुंच गया।
बता दें कि इस सर्वे में ए 1 श्रेणी में कुल 75 स्टेशन और ए श्रेणी के तहत 332 सर्वेक्षण किए गए थे। रेलवे स्टेशनों की स्वच्छता का आंकलन करने के लिए टिकट खिड़की परिसर, वेटिंग रूम, पैदल यात्री पुल, पार्किंग क्षेत्र की सफाई, साफ शौचालय, स्वच्छ पटरियां और डस्टबिन जैसे कुछ मानक तय किए गए थे। रेलवे ने स्वच्छता के आंकलन के लिए तीसरे पक्ष से एक सर्वेक्षण कराया था। यह सर्वेक्षण भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) ने किया। पहला सर्वेक्षण आईआरसीटीसी ने 2016 में किया था, दूसरा क्यूसीआई ने किया था।
केंद्रीय रेलवे के तहत पुणे रेल डिवीजन के एक अधिकारी ने कहा कि यह परिणाम निराशाजनक था।
हांलाकि एक और रेलवे अधिकारी ने कहा कि जब सर्वेक्षण चालू था, तो नया फुट ओवरब्रिज (एफओबी) निर्माणाधीन था और इसलिए गंदगी की वजह से रैंक में गिरावट आईं। इस सर्वे के लिए सर्वेक्षण टीमों ने 16 रेलवे क्षेत्रों में सभी स्टेशनों का दौरा किया।
[amazon_link asins=’B076CR54R8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’0e26e207-9fbb-11e8-8b99-f3d0fca717ea’]
 
जोधपुर सबसे स्वच्छ स्टेशन
स्वच्छता सर्वेक्षण में राजस्थान के जोधपुर व मारवाड़ रेलवे स्टेशन सबसे स्वच्छ घोषित किए गए। रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राजस्थान की राजधानी जयपुर का स्टेशन दूसरे नंबर पर है और आंध्र प्रदेश का तिरुपति स्टेशन तीसरे स्थान पर है। पिछले सर्वेक्षण में जोधपुर 17वें स्थान पर, जबकि जयपुर व तिरुपति क्रमश: 18वें व 19वें स्थान पर थे जबकि
बीते साल विशाखापट्नम पहले स्थान पर था। ए 1 श्रेणी के स्टेशनों में दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन ने अपना पांचवां स्थान बनाए रखा।
जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का स्टेशन इस सर्वेक्षण में फिसलकर 69वें स्थान पर आ गया। यह स्टेशन स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में 14वें स्थान पर था। मथुरा रेलवे स्टेशन ए 1 स्टेशन की श्रेणी में सबसे गंदा स्टेशन घोषित किया गया।
रेल मंत्री ने कहा कि ए श्रेणी के रेलवे स्टेशनों में राजस्थान का मारवाड़ पहले और फुलेरा दूसरे नंबर पर रहा। आंध्र का वारंगल स्टेशन इस श्रेणी में तीसरे स्थान पर रहा। मारवाड़ 2017 के स्वच्छ स्टेशनों की सूची में 168वें स्थान पर था, जबकि फुलेरा 219 वें व वारंगल 2017 में 8वें स्थान पर था। उत्तर प्रदेश का शाहगंज स्टेशन ए श्रेणी के तहत सबसे गंदा स्टेशन रहा।
उत्तर पश्चिमी रेलवे सफाई में सबसे आगे
पीयूष गोयल ने कहा कि उत्तर पश्चिमी रेलवे (एनडब्ल्यूआर) सफाई जोन की सूची में सबसे शीर्ष पर है। गोयल ने कहा कि एनडब्ल्यूआर बीते साल 8वें नंबर पर था। इस साल इसने सूची में शीर्ष स्थान पाया है। यह टीम के बीते एक साल में बेहतरीन तरीके के कार्य को दिखाता है। दक्षिणी मध्य रेलवे (एससीआर) को दूसरे सबसे स्वच्छ जोन के रूप में घोषित किया गया है। यह बीते साल चौथे स्थान पर था। पूर्वी तटीय रेलवे को स्वच्छता जोन में तीसरा स्थान मिला है।