नहीं थम रही तोड़फोड़ की वारदातें; अब निगड़ी में 7 वाहनों को पहुंचाया नुकसान

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

पिंपरी चिंचवड शहर में वाहनों में तोड़फोड़ कर दहशत मचाने की वारदातों का सिलसिला कहीं थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार की रात दो दोस्तों के बीच हुए विवाद के चलते निगडी के अजंठा नगर इलाके में 8 से 10 लोगों की भीड़ ने 7 वाहनों में तोड़फोड़ की। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है। बताया जा रहा है कि भीड़ के हाथों में लाठी डंडे और तलवार जैसे घातक हथियार भी थे। बहरहाल निगडी पुलिस ने इस बारे में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस वारदात का वीडियो भी वायरल हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष पवार और उसके गायकवाड नामक दोस्त के बीच बीते कुछ दिनों से विवाद शुरू है। शनिवार की दोपहर यह दोनों आमने-सामने की स्थिति में आ गए और यह विवाद बढ़ गया। देर रात गायकवाड को मारने के लिए संतोष पवार 8 से 10 लोगों को साथ ले आया। हाथों में डंडे, तलवार आदि लेकर वे गायकवाड़ को तलाशते रहे, मगर वह यहां नहीं मिल सका। नतीजन इस गुट ने अजंठानगर कि पुनरवसन इमारतों के बाहर पार्क किए गए ऑटो रिक्शा, चौपहिया वाहनों में तोड़फोड़ मचाई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है। निगडी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।