जाम के जंजाल से मुक्ति हेतु हिंजवड़ी में रोटरी वनवे की मियाद बढ़ी

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

अंतिम फैसला 24 सितंबर के बाद

ट्रैफिक जाम के जंजाल से हिंजवड़ी आईटी पार्क को मुक्त बनाने के लिहाज से सप्ताह भर पूर्व शुरू की गई रोटरी वन वे की अमलबाजी की मियाद और 15 दिन के लिए बढा दी गई है। प्रायोगिक तौर पर चलाई जा रही इस योजना पर अंतिम फैसला 24 सितंबर के बाद होगा। इस दिन तक लोगों से रोटरी वन वे को लेकर आपत्ति- सुझाव मंगाए गए हैं। प्राप्त होनेवाली आपत्ति व सुझाव का विचार कर इसका अंतिम आदेश जारी किया जाएगा।

कोल्हापूर :भारत बंद के रैली दौरान कोल्हापूर में मारपीट

[amazon_link asins=’B07B6DM75J,B073554FPW’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6b1902b6-b4c8-11e8-940f-ed70363a0aeb’]

इस बारे में जानकारी देते हुए पिंपरी चिंचवड़ के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मकरंद रानडे ने बताया कि, लोगों से आपत्ति सुझाव मिलने के बाद पूरे अध्ययन के बाद ही रोटरी वन वे के बारे में अंतिम फैसला किया जाना है। इसके चलते 24 सितंबर तक रोटरी वन वे इसी प्रकार से कायम रहेगा। पहले की पार्किंग व्यवस्था पर निर्बंध लगाए गए हैं। केवल पुलिस, एम्बुलेंस, दमकल वाहनों के अलावा अन्य वाहनों की इन रास्तों पर आवाजाही पर रोक लगाई गई है।

[amazon_link asins=’B076H51BL9,B07B4LDV55,B07B6DM75J’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’594e908d-b4c8-11e8-8133-b366edf32fc1′]

हिंजवड़ी ट्रैफिक विभाग के पुलिस निरीक्षक किशोर म्हस्वडे के अनुसार, वाकड़ से आनेवाले वाहन शिवाजी चौक से विप्रो सर्कल मार्ग से जोमेट्रिक सर्कल से होकर आगे बढ़ेंगे। जांभुलकर जिम, हुलावले बस्ती की ओर जाने वाला पंचर स्थानीय लोगों के लिए खुला किया गया है। डी मार्ट और शिवाजी चौक से फेज 1 तक रास्ते पर सभी पंचर बंद किये गए हैं। भूमकर चौक आनेवाले वाहनों के शिवाजी चौक से मुड़ने की बजाय विप्रो सर्कल की ओर जाने का प्रबंध किया गया है। मानगांव से आनेवाले वाहनों को विप्रो सर्कल से शिवाजी चौक की आने पर रोक लगाई गई है।