IND vs WI: आज से शुरू होगा टीम इंडिया का दूसरा ‘टेस्ट’, क्या रोहित-आश्विन को मिलेगा मौका ?

किंगस्टन : समाचार एजेंसी – भारतीय टीम आज से अपना दूसरा मैच वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेलेंगी। पहला टेस्ट 318 रन से जीत चुकी भारतीय टीम सबीना पार्क में दूसरे मैच में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी। इस बीच सबकी नजर रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के खलेने पर होगा। बता दें कि पहले टेस्ट मैच में दोनों को मौका नहीं मिला था तो क्या दूसरे टेस्ट मैच में दोनों को खेलने का मौका मिल पायेगा। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि रोहित को टेस्ट मैच के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए इंतजार करना होगा।

गंभीर ने कहा है कि अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी के शानदार फॉर्म को देखते हुए रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए अभी इंतजार करना होगा। वनडे और टी20 टीम के उप-कप्तान रोहित वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। उन्हें पहले टेस्ट में नहीं चुना गया जिसमें रहाणे और विहारी ने अच्छा प्रदर्शन किया। गंभीर ने कहा, ‘रोहित को मौके का इंतजार करना होगा। रहाणे अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और विहारी भी। उसे इंतजार करना होगा और मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन भी।’

मैच के पहले भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने कहा की ‘यहां परिस्थितियां अच्छी हैं और पिच भी बढ़िया लग रही है। हमें एक और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।’ बता दें कि पहले मैच में जसप्रीत बुमराह ने छह और ईशांत शर्मा ने आठ विकेट लेकर वेस्टइंडीज की कमजोरियों की कलई खोल दी। इस बीच पंत की फार्म चिंता का सबब है। उन्हें महेंद्र सिंह धोनी का वारिस माना जा रहा है लेकिन उनके आउट होने के तरीके से यह चिंता पैदा हुई है। इस दौरे पर उन्होंने 0, 4, नाबाद 65 , 20 , 0, 24 और सात रन बनाये हैं।

विंडीज बुरी तरह रहा था नाकाम –
वेस्टइंडीज के लिये पहले मैच में कुछ भी अच्छा नहीं रहा। दोनों पारियों में उसका एक भी खिलाड़ी अर्धशतक भी नहीं बना सका। शिमरोन हेटमायेर और शे होप बेअसर दिखे जबकि रोस्टन चेज भी फार्म में नहीं थे। शेनोन गैब्रियल और केमार रोच ने जरूर उम्दा गेंदबाजी की।

टीमें –
भारत: विराट कोहली (कप्तान) , केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव।

वेस्टइंडीज: जैसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट,डेरेन ब्रावो, शमारा ब्रूक्स, जान कैंपबेल, रोस्टन चेज, रकहीम कार्नवाल, शेन डोरिच, शेनोन गैब्रियल, शिमरोन हेटमायेर, शाइ होप, कीमो पाल, केमार रोच।