Ind Vs Wi : रोहित शर्मा को नहीं खिलाने पर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – एंटीगा में खेले गए मैच में भारत ने वेस्टइंडीज़ को 318 रन से हरा दिया था। इस मैच में प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं देने पर कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री पर सवाल खड़े हो रहे है। जिसका जवाब अब विराट कोहली ने दिया है। मैच में रोहित को न मौका देने का कारण विराट ने बताया। विराट ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि टेस्ट मैच के लिए चुनी गयी अंतिम 11 खिलाड़ियों की टीम पर गंभीर चर्चा हो सकती है लेकिन सभी फैसले ‘टीम के हितों को ध्यान में रख कर’ किये जाते हैं।

कोहली ने बताया कि ‘विहारी को इसलिए जगह मिली क्योंकि यह टीम संयोजन के लिए जरूरी था। कई बार ओवर रेट को पूरा करने के लिए कामचलाऊ गेंदबाज की जरूरत होती है।’ अनुभवी रोहित शर्मा की जगह युवा हनुमा विहारी को टीम में जगह देने का कोहली का फैसला भी सही रहा। आंध्र के इस बल्लेबाज ने दूसरी पारी में 93 रन बनाये।

इस मैच के लिए टीम में दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं दिये पर काफी चर्चा हुई थी. पूर्व महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने इसे ‘आश्चर्यचकित करने वाला’ फैसला बताया था। इस बिच कप्तान ने 80 और 102 रन की पारी खेल मैन आफ द मैच चुने गये अजिंक्य रहाणे की भी तारीफ की। उन्‍होंने कहा, ‘जिंक्स (रहाणे) दोनों पारियों में शानदार रहे। केएल (लोकेश राहुल) और विहारी ने भी अच्छी बल्लेबाजी की।