एशिया कप फाइनल में आज होगी भारत-बांग्लादेश की टक्कर

दुबई | समाचार ऑनलाइन 

भारत आज बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2018 का फाइनल मैच खेलेगा। भारतीय टीम धमाकेदार प्रदर्शन कर एशिया कप के फाइनल में पहुंची है। जबकि बांग्लादेश की टीम ने सुपरफोर में पहले अफगानिस्तान और फिर पाकिस्तान को हराकर फाइनल तक का रास्ता पूरा किया है।

”मुझे कुछ होता है तो इसके लिए महाराष्ट्र सरकार और केरल सरकार होगी जिम्मेदार”

1984 से चले आ रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम नौवीं बार फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब हुई है। जबकि पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश तीसरी बार फाइनल में पहुंची है। एशिया कप का फाइनल मैच आज शाम 5 बजे से खेला जाएगा। यह मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा। यह मैच स्टार नेटवर्क के स्टार स्पोर्ट्स 1/एचडी और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1/एचडी पर देख सकते हैं। फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉट स्टार या जियो टीवी पर भी देख सकते हैं।

[amazon_link asins=’B012CG24IU,B00INLF3A0,B00IDAM0IE,B072R3FB68′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9e0d9d7e-c312-11e8-9703-6ff61ad85ae9′]

ये हैं दोनों टीमें   
बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिट्टन दास, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोसादिक हुसैन, मेहदी हसन, रूबैल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, नजमुल हुसैन शंटो, नजमुल इस्माल, इमरुल काइस, सौम्य सरकार, अबु हैदर, आरिफ हक और मोमिनुल हक।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, दीपक चहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार।