वानवडी पुलिस ने दो वाहनचोरों को किया गिरफ्तार

पुणे | समाचार ऑनलाइन

वानवडी पुलिस ने दो वाहनचोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों द्वारा पांच चोरी की घटनाएं उजागर हुई है। आरोपियों के पास से 1 लाख 20 हजार रुपए कीमत के 5 बाइक जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई बुधवार की गई है। रविंद्र उर्फ वकाशा बालासाहब भोसले (21, महमदवाडी) और अक्षय उर्फ बान्डया बालासाहब सोनवणे को गिरफ्तार किया गया है।

पिस्तौल बेचने आये अपराधी को पुणे पुलिस ने धर दबोचा

[amazon_link asins=’B07D5ZD12G,B01N54ZM9W,B0756W2GWM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=”]
वानवडी पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मचारी देशमुख ने वाहन चोरी करनेवाले चोरों के बारे में जानकारी मिली थी। पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों चोर भसोले और सोनवणे को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच के दौरान उन्होंने वानवडी, कोंढवा, हडपसर, कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन के अंतर्गत चोरी करने की बात कबूल की है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 20 हजार रुपए कीमत के 5 बाइक जब्त किए हैं। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।