भारतीय सेना LoC पर तैनात करेगा अपना पहला इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप

समाचार ऑनलाइन- जम्मू-कश्मीर से भारत सरकार द्वारा आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान की सनक सारी दुनिया देख रही है. पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान सहित वहां के नेता भारत को युद्ध की धमकी दे रहे हैं. साथ ही पाक सेना भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रही है. पाक सेना लगातार LOC पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही है. इसी तनावपूर्ण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना अपनी सीमा सुरक्षा को कड़ा करने जा रही है. इसलिए सेना ने अब पहली बार पाकिस्तान बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप (IBG) को  तैनात करने का फैसला लिया है. इस सन्दर्भ में थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत द्वारा हाल ही में जानकारी दी गई है.

साल के अंत तक होगी IBG की तैनाती
साल के अंत तक सेना इस योजना को मूर्त रूप दे सकती है. बताया जा रहा है कि IBG एक गेम चेंजर की भूमिका निभा सकता है, जो कि भारतीय सेना की युद्ध रणनीतिक तरीके में भारी बदलाव ला सकता है. साथ ही इसका मुख्य मकसद सेना के विविध प्रभागों को एक नये समूह में एकत्रित करना है. इसमें तोप, टैंक, वायु रक्षा एवं साजो-सामान शामिल किए जाएंगे, जो पाकिस्तान की किसी भी नापाक साजिश का तुरंत मूंह तोड़ जवाब देने में सक्षम होंगे.

करीब 3 हजार से अधिक लंबी सीमा होगी चाक-चौबंद
बताया जा रहा है कि साल के अंत तक भारतीय सेना लगभग 3,323 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान सीमा पर अपने पहले एकीकृत बैटल ग्रुप (इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप) को तैनात करने की तैयारी में हैं. इसके लिए सेना ने अपनी पश्चिमी और पूर्वी सीमाओं को चाकचौबंद करने के लिए 11 से 13 इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप बनाने की योजना बनाई है.

IGT ग्रुप अत्यधिक हथियारों से लैस होंगे
प्राप्त जानकारी के अनुसार हर एक IGT ग्रुप में में कम से कम तीन ब्रिगेड शामिल किए जाएंगे, जो कि युद्ध के लिए जरूरी सभी हथियार और सैनिकों से लैस होंगे. इनके पास वायु शक्ति, तोपखाने आदि होंगे. साथ ही हर IBG के पास के हर ब्रिगेड में 6 से 8 बटालियन होगी.  आईबीजी में लगभग  20,000- 25,000 सैन्य जवानों को शामिल किया जाएगा. साथ ही हर एक IBG की बागडोर प्रमुख जनरल रैंक के एक अधिकारी के हाथों में दी जाएगी.