कुलभूषण जाधव पर PAK ने फिर चली चाल, मिले डिप्टी हाई कमिश्नर

इस्लामाबाद : समाचार एजेंसी – पाकिस्तान ने आज कुलभूषण जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस दिया है। पाक ने यह अवसर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के आदेश के बाद दिया। हालांकि कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान ने एक बार फिर चाल चली है। पाकिस्तान ने पहले डिप्टी हाईकमिश्नर गौरव अहलूवालिया और जाधव की मीटिंग विदेश मंत्रालय के मुख्य दफ्तर में तय की थी। हालांकि बाद में इसे बदल दी गई।

किसी अज्ञात जगह पर दोनों की मुलाकात होने की बात कही जा रही है। सुरक्षा कारणों की वजह से ये बात मीडिया को नहीं बताई गई कि आखिर ये बैठक कहां पर हुई। पाकिस्तान की तरफ से कुलभूषण जाधव को दो घंटे का कॉन्सुलर एक्सेस दिया है।

इस बारे में दोनों में हो सकती है बातचीत – 
इस दौरान गौरव अहलूवालिया, कुलभूषण जाधव से जेल में उनके साथ व्यवहार के बारे में पूछेंगे। साथ ही उनकी दिक्कतों, मांग या फिर आगे की रणनीति के बारे में चर्चा की जाएगी। बता दें कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव पर जासूसी का आरोप लगाया है, 2016 में उन्हें बलूचिस्तान इलाके से गिरफ्तार किया था।  अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने कुलभूषण जाधव को मिली फांसी की सजा पर रोक लगा दी है।