एशियन गेम्स में भारत का पहला पदक

जकार्ता ।  समाचार ऑनलाइन 
 इंडोनेशिया में चल रहे एशियन गेम्स में भारत ने अपना पहला पदक अपने नाम किया। दस मीटर एयर राइफल के मिक्स्ड टीम इवेंट में अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की भारतीय जोड़ी ने कांस्य पदक अपने नाम किया। फाइनल में भारतीय जोड़ी ने 429.9 का स्कोर बनाया। वही इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीनी ताइपे की जोड़ी ने 494.1 अंक हासिल करते हुए जीता।
[amazon_link asins=’B01DEWVZ2C,B074ZF7PVZ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’29b5e234-a38a-11e8-a2c7-0ff00c8b4649′]
रवि कुमार ने 2014 के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था और 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की युवा निशानेबाज मनु भाकेर और अभिषेक वर्मा की जोड़ी क्वालिफाई करने से चूक गई। भारतीय जोड़ी 759 अंकों के साथ छठे नंबर पर रही।
भारतीय तैराक सजन प्रकाश पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। सजन प्रकाश इस स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले एकमात्र भारतीय तैराक हैं और उन्होंने अंतिम सूची में तीसरा स्थान हासिल किया। भारत के 17 वर्षीय तैराक श्रीहरि नटराज ने अच्छी शुरुआत करते हुए पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। नटराज ने हीट-1 में पहले स्थान पर रहते हुए अंतिम सूची में आठवां स्थान हासिल किया।