Initiative; पहली बार अफ्रीकी संघ के राष्ट्र प्रमुखों की पत्नियों की बैठक, धूम्रपान पर बात हुई

 

–    समिट में शराब और तंबाकू समेत सभी नशीली चीजों पर टैक्स बढ़ाने का सुझाव

–    कैंसर के खिलाफ कारगर और प्रभावी कदम उठाने के लिए एक मत राय बनी

समाचार ऑनलाइन – नाइजीरिया में शनिवार को अफ्रीकी यूनियन के राष्ट्र अध्यक्षों की पत्नियों की पहली समिट हुई। इस दौरान सभी ने एक मत से कहा कि शराब और तंबाकू समेत उन सभी चीजों पर टैक्स बढ़ाया जाना चाहिए, जो कैंसर के लिए जिम्मेदार हों। ऐसा करके ही कैंसर के खिलाफ कारगर और प्रभावी कदम उठाए जा सकते हैं।

बैठक के दूसरे दिन रविवार को कांगो की फर्स्ट लेडी एंटोनेट ससौ गुगेसो को अफ्रीकन फर्स्ट लेडीज फॉर डेवलपमेंट (ओएएफएलएडी)  के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया। इससे पहले बुर्किना फासो की फर्स्ट लेडी सिका बेला काबोर इसकी अध्यक्षता कर रही थीं।

एचआईवी और एड्स के खिलाफ काम चुका संगठन

ओएएफएलएडी एक ऐसा संगठन है, जहां अफ्रीका की फर्स्ट लेडीज़ स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के लिए चलाती हैं। इसके अंतर्गत महिलाओं और युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाता है। संगठन पहले ही एचआईवी और एड्स के खिलाफ काम करके लोगों के बीच चर्चित है।