यूएस की कंपनी ने अंदर छिपने वाला बेड, यह आपको प्राकृतिक आपदाओं से बचाएगा

वोर्टेक्स वॉल्ट कंपनी द्वारा आपदा के समय सुरक्षित रखने वाला बेड बनाया गया है. सॉलिड स्टील से बना यह बेड 80 सेकंड के भीतर रिमोट कंट्रोल से शुरू हो जाता है. आपदा के समय जल्दी बेड न खोल पाने पर इसमें व्यक्ति रेंगकर भी जा सकता है.

समाचार ऑनलाइन – अमेरिका के ओक्लाहोमा शहर स्थित वोर्टेक्स वॉल्ट नामक कंपनी ने एक ऐसा इनोवेटिव बेड तैयार किया है जो कई तरह की आधुनिक सुविधाओं से युक्त है और प्राकृतिक आपदाओं के समय जान बचाने में मददगार साबित होगा। इसमें छिपने की जगह बनाई गई है। वोर्टेक्स वॉल्ट की ओर से तैयार इस खास बेड को सॉलिड स्टील से बनाया गया है और यह क्रश रेसिस्टेंट है।

बेड के साइड में लगे लगे तीन छोटे दरवाजों को खोल यूजर इसके अंदर जा सकता है और खुद को इसमें लॉक कर सकता है। शेल्टर बेड को लगभग 80 सेकंड के भीतर रिमोट कंट्रोल के माध्यम से शुरू किया जा सकता है।

बिजली न होने पर ऑटोमैटिकली बैटरी बैकअप

बेड में 4 मोटर सीजर लिफ्ट मेकैनिज्म लगी है जो 110 वॉल्ट के एसी से चलेगी। बिजली न होने पर बैटरी बैकअप खुद ही चलने लगेगा। अगर यूजर आपदा आने से पहले बेड को न खोल पाए हों तो भी वह रेंगकर बेड के भीतर जा सकते हैं।