50 हजार रुपए की फिरौती देने से इंकार करनेवाले दुकानदार को किया घायल

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे में किराना दुकानदार से 50 हजार रुपए की फिरौती की मांग करने की घटना सामने आयी है, फिरौती देने से इंकार करने पर दुकानदार तेज हथियार से वार कर घायल कर दिया गया। यह घटना फुरसुंगी में 9 फरवरी की रात 8.30 बजे के करीब घटी। इस मामले में दो बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार गणेश मोडक (22) और मयूर मोडक (25) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में लालाराम घिसाराम चौधरी (43) ने शिकायत दर्ज करवायी है। शिकायतकर्ता की किराने की दुकान है। दोनों आरोपी ने शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपए की मांग की थी, किराना दुकान चलाना है तो 50 हजार रुपए हफ्ता के रुप में देना होगा।
शिकायतकर्ता ने दोनों आरोपियों को 50 हजार रुपए की फिरौती देने से इंकार कर दिया था। जिस पर दोनों आरोपियों ने तेजधार हथियार से वार कर शिकायतकर्ता को घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है। दोनों आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।