महंगाई की मार के बाद अब बड़े बैंकों ने लोन के ब्याज दर बढ़ाये

मुंबई | समाचार ऑनलाइन

 रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी के एलान से देश के सभी बड़े बैंकों ने लोन की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। एसबीआई, पीएनबी, एचडीएफसी  और आईसीआईसीआई ने ब्याज की दरों में बढ़ोत्तरी का एलान किया है।  खबरे की माने तो आपका होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन के अलावा सभी तरह के  लोन महंगे हो जायेंगे। बैंकों ने मान लिया है कि रिजर्व बैंक 5 अक्टूबर को आने वाली पॉलिसी में दरों को बढ़ाएगी।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c772db73-c61b-11e8-b728-f9d1911bf741′]

देश की सबसे बड़ी होम लोन कंपनी एसबीआई ने आरपीएलआर के दरों में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। बैंक अब अलग-अलग स्लैव के लिए 8.8 फीसदी से 9.05 फीसदी ब्याज लेगा। 1 अक्टूबर से ही नई दरें लागू की गई हैं। इसमें महिलाओं के 30 लाख रुपए तक के लोन 8.8 फीसदी दर पर मिलेंगे।

[amazon_link asins=’B07DB85QZ3,B0756RCTK2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’deec4466-c61c-11e8-bdbb-a3cc2adc4d2e’]

वहीं दूसरों को 30 लाख तक के लोन पर 8.85 फीसदी की ब्याज दर पर मिलेंगे।  30 से 75 लाख रुपए का होम लोन महिलाओं को 8.95 फीसदी और दूसरों को 9 फीसदी की दर पर मिलेंगे।

मणिकर्णिका : ‘द क्वीन ऑफ़ झांसी’ का टीजर र‍िलीज

इसके साथ ही एसबीआई ने सोमवार को एमसीएलआर की दरों में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी 1 अक्टूबर सोमवार से लागू हो गई है। इसका असर लोन लेने वाले करोड़ों ग्राहकों पर पड़ेगा। एसबीआई का भारत के लोन मार्केट में बहुत बड़ा हिस्सा है। वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई ने भी सोमवार को एमसीएलआर की दर में 0.10 फीसदी बढ़ोतरी की है।

[amazon_link asins=’B01FM7GG58,B01DDP7D6W,B01FM7GGFI’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3f94f25a-c61c-11e8-a23c-f1977e113710′]

ये बढ़ोतरी भी 1 अक्टूबर से लागू हो गई है। एमसीएलआर (मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट) वो दर होती है जिससे कम पर बैंक लोन नहीं देते। दूसरी तरफ शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक  ने भी ब्याज दरों में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।

विद्यापन