पिंपरी चिंचवड के 16 पुलिस निरीक्षकों के आंतरिक तबादले

पिंपरी। संवाददाता – नए पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों के तबादले के तीसरे चरण की लिस्ट मंगलवार की देर रात जारी की गई। इसमें 16 पुलिस निरीक्षकों का समावेश है। इसमें चंद दिनों पूर्व तबादला किये गए अधिकारियों की नियुक्तियों में कुछ फेरबदल भी नजर आ रहे हैं। इससे पहले दो चरणों में पुलिस निरीक्षकों के तबादले किये गए थे। आज तीसरे चरण में पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन द्वारा जारी किए गए तबादलों के आदेश से महकमे में फिर एक बार खलबली मच गई है।
किस पुलिस निरीक्षक को कहां मिला तबादला
सतीश पवार (देहूरोड ट्रैफिक), शहाजी पवार (पिंपरी थाना), सुनील दहिफले (चाकण थाना), प्रकाश जाधव (नियंत्रण कक्ष), अजय जोगदंड (विशेष शाखा पडतालणी, पीआरओ), पांडुरंग गोफणे (भोसरी थाना), विठ्ठल कुबडे (आलंदी-दिघी ट्रैफिक), राजेंद्र निकालजे (तलेगांव दाभाडे), रवींद्र जोंधले (विशेष शाखा, अतिक्रमण विभाग), अमरनाथ वाघमोडे (देहूरोड क्राइम व प्रशासन), अजय भोसले (निगडी थाना), मसाजी काले (चिखली थाना), बालाजी सोनटक्के (एमओबी, पीसीबी), सुधाकर काटे (क्राइम ब्रांच युनिट दो, सायबर क्राइम), सुधीर असपत (फिरौती, डकैती विरोधी दस्ता), श्रीराम पोल (नारकोटिक्स व आर्थिक अपराध)।
इससे पहले इनके हुए थे तबादले
इसी माह की तीन तारीख को पिंपरी, हिंजवडी, निगडी, चिखली समेत अन्य थानों के पुलिस निरीक्षकों के तबादले किये गए हैं। इसमें कल्याण लक्ष्मण पवार (नियंत्रण कक्ष से पिंपरी), भानुदास आण्णासाहेब जाधव (नियंत्रण कक्ष से तलेगांव दाभाडे), विवेक एकनाथ लावंड (नियंत्रण कक्ष से दिघी), ब्रम्हानंद नाईकवाडी (अपराध शाखा से आलंदी), राजेंद्रकुमार हिंदुराव राजमाने (नियंत्रण कक्ष से तलेगांव एमआयडीसी), राजेंद्र पांडुरंग कुंटे (नियंत्रण कक्ष से भोसरी एमआयडीसी), भिमराव नामदेवरा शिंगाडे (भोसरी एमआयडीसी से विशेष शाखा), खंडेराव दशरथ खैरे (दिघी से विशेष शाखा), बालाजी रघुनाथ सोनटक्के (नियंत्रण कक्ष से गुन्हे शाखा), यशवंत नामदेव गवारी (नियंत्रण कक्ष से हिंजवडी), प्रदिप उत्तम लोंढे (नियंत्रण कक्ष से निगडी), विवेक वसंत मुगलीकर (पिं.चि.मनपा अतिक्रमण विभाग से चिखली), मसाजी गणु काले (नियंत्रण कक्ष से सीपी ऑफिस), सतिश विठ्ठलराव नांदुरकर (नियंत्रण कक्ष से एमआयडीसी भोसरी), दिलीप तुकाराम भोसले (नियंत्रण कक्ष से चाकण) का समावेश था।