राजनीतिक पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग करने के मामले में चार गिरफ्तार

– पुणे के मनसे पदाधिकारी पर जानलेवा हमला मामला
पुणे समाचार ऑनलाइन- ग्रामपंचायत चुनाव में हुए झगड़े की रंजिश के चलते मनसे पदाधिकारी की हत्या की सुपारी देने के मामले में चार लोगों को हडपसर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके बाकी साथीदार अबतक फरार हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास पुलिस ने पिस्तौल जब्त किया है। आरोपियों को रविवार की रात 11 बजे के करीब गिरफ्तार किया गया था। यह घटना शुक्रवार की रात 7 बजे के करीब पुणे-सोलापुर महामार्ग पर मांजरी स्टैंड फॉर्म के पास घटी थी।
दीपक सोमनाथ भंडलकर (26, वाघोली), मोहसीन मुनीर पठाण उर्फ मोश्या (19, कुंभारवाडा, वाघोली), शाहीद शेरु पटेल (23, वाघोली), राजू हरिश्चंद्र शितोले (26, हवेली) को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें शिवराज बबनराव घुले ( 45, मांजरी बुद्रुक, पुणे), प्रमोद मोहन कोद्रे (45, मांजरी बुद्रुक), संतोष भिमय्या भंडारी (26, मांजरी बुद्रुक) फरार हैं। इस मामले में विशाल शिवाजी ढोरे (35, मांजरी बुद्रुक) ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दायर करवायी है।
शिकायतकर्ता यह मनसे के उपविभाग अध्यक्ष है, ग्रामपंचायत चुनाव में आरोपी के झगड़ा हो गया था। आपसी झगड़े की रंजिश को मन में रखकर आरोपियों ने 10 लाख की सुपारी लेकर विशाल ढोरे को जान से मारने की कोशिश की थी। ढोरे पर आरोपियों ने पिस्तौल से फायरिंग की थी। लेकिन जिसमें ढोरे बच गए थे। आरोपियों ने ढोरे को मारने के लिए फोन पर सुपारी ली थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के पास से 66 हजार 100 रुपए की माल जब्त किया गया है। जिसमें अपराध में इस्तेमाल की गई देसी पिस्तौल, दो मैग्जीन, जिंदा कारतूस, मोबाइल और बाइक जब्त किया गया है।