शिक्षिका की मारपीट से आईसीयू पहुंचा घायल छात्र 

निगड़ी के सेंट उर्सुला स्कूल की घटना
पिंपरी। संवाददाता – स्कूल बस में बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक शिक्षिका ने एक 13 साल के छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। यह चौंकानेवाली घटना निगड़ी के सेंट उर्सुला स्कूल की है, जिसमें हर्षल विश्वास कांबले (13, निवासी देहूरोड, पुणे) नामक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका निगड़ी के निजी अस्पताल में इलाज जारी है। इतनी गंभीर वारदात में स्थानीय निगड़ी पुलिस ने पहले आपस में विवाद सुलझने का इंतजार किया, जब बात मीडिया तक पहुंची तब ‘एनसी’ यानी अदखलपात्र मामला दर्ज कर अपनी ड्यूटी निभा दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हर्षल निगड़ी के सेंट उर्सुला स्कूल की आठवीं कक्षा में पढ़ता है। सोमवार को सुबह वह हमेशा की तरह स्कूल बस से स्कूल आ रहा था। तब बस में दूसरे बच्चों के साथ उसका झगड़ा हो गया, इसमें स्कूल की एक शिक्षिका का पुत्र भी शामिल था। स्कूल में पहुंचने के बाद जब शिक्षिका को इसके बारे में पता चला तो उसने हर्षल को बुलाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया। हालांकि उसने इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। जब घर लौटा और उसे तकलीफ होने लगी तब उसने अपने घरवालों को स्कूल की घटना के बारे में बताया।
घरवालों ने हर्षल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। यहाँ उसकी हालत बिगड़ने से उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इसके बाद उसके पिता निगड़ी पुलिस थाने गए और शिक्षिका की शिकायत की। पुलिस ने शिक्षिका को बुलवाया पूछताछ की। हालांकि उसके खिलाफ मामला दर्ज न करते हुए दोनों पक्षों में सुलह होने का इंतजार किया। पुलिस का कहना है कि ऐसा पीड़ित छात्र के घरवालों का ही कहना था। आज जब मीडिया तक इसकी जानकारी पहुंची तब संबंधित शिक्षिका के खिलाफ एनसी दाखिल की गई है। बहरहाल इस घटना से शहर में खलबली मच गई है।