IPL Auction : नीलामी में ‘ये’ भारतीय खिलाड़ी बने करोड़पति

चेन्नई : समाचार ऑनलाइन – आईपीएल 2020 के लिए कोलकाता में कल ऑक्शन हुआ। इस बार के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा। बात करें भारतीय की तो आईपीएल 2020 नीलामी में पीयूष चावला सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे। उन्‍हें चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने 6.75 करोड़ रुपए में ख़रीदा।

पीयूष चांवला – इस ऑक्शन में सबसे महंगे भारतीय का रिकॉर्ड पीयूष चांवला ने अपने नाम किया। दरअसल पीयूष चांवला इस नीलामी में सबसे महंगे भारतीय साबित हुए हैं और उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6.75 करोड़ रुपए में खरीदा है।

वरुण चक्रवर्ती – युवा स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। उन्हें 4 करोड़ रुपए में खरीदा गया है।

रॉबिन उथप्पा –  कोलकाता के रिलीज करने के बाद अब रॉबिन उथप्पा इस बार राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। राजस्थान ने उन्हें 3 करोड़ रुपए में खरीदा।

यशस्वी जयसवाल – यशस्वी को राजस्थान रॉयल्स ने 2.40 करोड़ रुपए में खरीदा है।

कार्तिक त्यागी – कार्तिक को भी राजस्थान रॉयल्स ने ख़रीदा। टीम  ने उन्हें 1.3 करोड़ रुपए में खरीदा।

प्रियम गर्ग – प्रियम सनराइजर्स हैदराबाद में खेलते नजर आएंगे। टीम ने उन्हें 1.90 करोड़ में खरीदा।

विराट सिंह – विराट को भी सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.90 करोड़ में खरीदा।