आईआरबी के वरिष्ठ अधिकारी एसीबी के शिकंजे में

कोल्हापुर। समाचार ऑनलाइन

भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों समेत दो कर्मचारी एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के शिकंजे में आये हैं। कोल्हापुर एसीबी की टीम ने आईआरबी पांच से छह लोगों से पूछताछ शुरू की है। एसीबी की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, इससे पूरे जिले में खलबली मच गई है।

कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बगल में।एसीबी की यह कार्रवाई शुरू है। आईआरबी में भर्ती के लिए रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिली है, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान दो पुलिस उपाधीक्षक सम्वत कुछ पुलिसवालों को रंगेहाथ पकड़े जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। हांलाकि एसीबी ने स्पष्ट किया कि, फिलहाल पूछताछ शुरू है इसके पूरा होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।