आईएसआईएस के  इस आतंकी के जीवन पर आधारित है ‘मुल्क’ फिल्म

मुंबई |  समाचार  ऑनलाइन 

ऋषि कपूर और तापसी पन्नू स्टारर मुल्क 3 अगस्त को पर्दे पर रिलीज हो जाएगी। कहा जा रहा है कि ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। ऋषि कपूर और तापसी पन्नू स्टारर मुल्क 3 अगस्त को पर्दे पर रिलीज हो जाएगी।  कहा जा रहा है कि ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। ट्रेलर देखकर अंदाजा तो लगाया ही जा चुका है कि फिल्म में ऋषि एक पिता का रोल निभा रहे हैं, जिसका बेटा आंतकी घटाओं में शामिल हो जाता है।  जिसके बाद वह पिता अपने उसी बेटे की डेड बॉडी तक लेने से मना कर देता है।

[amazon_link asins=’B077NG4ZDH,B07C9G2C99,B078X93NMT’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’60e4f027-9587-11e8-a38d-5faf35ae34d3′]


जानें क्या है फिल्म 
खबर के अनुसार फिल्म में आंतकी बेटे के कारण पिता को बिना किसी गलती के अपने धर्म के चलते उन्हें ट्रायल से गुजरना पड़ता है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म आतंकी सैफुल्ला एंकाउंटर से प्रेरित है। हांलाकि फिल्म के निर्माता या निर्देशक में किसी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। लेकिन कयास यही है कि आंतकी सैफुल्ला को पुलिस ने साल 2017 में लखनऊ के ठाकुरगंज एनकाउंटर में मार गिराया था। ये आतंकी यूपी के कानपुर शहर का रहने वाला था।जो  आतंकी संगठन आईएसआईएस से काफी प्रभावित था। कहा जाता कि मध्य प्रदेश रेल विस्फोट में इसका हाथ था और इसी आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को धरा था। पुलिस ने 12 घंटे मुठभेड़ तक की थी। जिसमें सैफुल्ला की भी मौत हुई थी।