फिलिस्तीन में बस्ती बसाने की इजरायली गतिविधि 70 फीसदी बढ़ी

रामल्ला  (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाइन – फिलिस्तीन के कब्जे वाले क्षेत्र में इजरायल द्वारा बस्ती बसाने की गतिविधि 2019 में 70 प्रतिशत तक बढ़ गई। यहां जारी हुई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन की शनिवार की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि इजरायल ने 2019 में लगभग 10,000 नई बस्तियों (सेटलमेंट यूनिट्स) के ठेकों की घोषणा की, जो 2018 में 6,800 ही थे।

रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने फिलिस्तीनियों के 617 घर नष्ट कर दिए, जिससे कम से कम 898 नागरिक विस्थापित हो गए।

रिपोर्ट में कहा गया, “अमेरिकी सरकार की फिलिस्तीन विरोधी नीतियों से इजरायल और बस्तियां बसाने वाले संगठनों को वेस्ट बैंक और पूर्वी जेरूशलम में अपने हमले तेज करने को प्रोत्साहन मिला है।”

रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायली सरकार ने वेस्ट बैंक के एक-तिहाई हिस्से में आने वाली जॉर्डन घाटी पर कब्जा करने की मंशा से ऐसे कदम उठाए हैं, ताकि उसे चुनाव में फायदा हो सके।

अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार, इजरायल की बस्तियां बसाने की गतिविधि अवैध मानी गई है और फिलिस्तीत तथा इजरायल के बीच 2014 से स्थगित शांति वार्ता के रास्ते का प्रमुख रोड़ा है।

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि वाशिंगटन इजरायल के वेस्ट बैंक सेटलमेंट को अब अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन नहीं मानता है।

visit : punesamachar.com