उप्र : हत्यारे तेंदुए को पकड़ने 3 हाथियों की ली जा रही मदद

बिजनौर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाइन – उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पांच लोगों की जान ले चुके और दर्जनभर लोगों को जख्मी कर चुके हत्यारे तेंदुए की खोज के लिए तीन हाथियों की मदद ली जा रही है। वन अधिकारियों के अनुसार, इन हाथियों को तलाशी अभियान चलाने और गन्ने की खेत छान मारने को लेकर प्रशिक्षित किया गया है। इन हाथियों पर बैठे वन अधिकारी तेंदुए को देखते ही उसे बेहोश करने वाली सुई दागेंगे।

डिविजनल वन अधिकारी एम. सेम्मरन ने कहा, “हम एक संगठन अहरावत के संपर्क में हैं, जहां से हमने प्रशिक्षित हाथियों को लिया है। घने गन्ने के खेत को छान मारने के लिए हमने तीन हाथियों को लगाया है। हाथियों पर सुरक्षित बैठे हमारे वन कर्मी तेंदुए को बेहोश कर देंगे।”

इसके साथ ही वनकर्मी तेंदुए के शावकों को जू में स्थानांतरित करने की तैयारी में लगे हैं। बीते साल सात शावकों को जू भेजा गया था।

इस बीच वन अधिकारियों ने 25 नवंबर से अब तक तेंदुए द्वारा पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि की।

visit : punesamachar.com