आफिस जाने जैसा लगता है मुख्यधारा की फिल्में करना : मनोज बाजपेयी

मुंबई। समाचार ऑनलाइन
फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा कि उन्हें मुख्यधारा की फिल्मों में काम करना ऑफिस जाने जैसा लगता है। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक फिल्मों में पहचान हासिल करने के बाद गैर व्यावसायिक या छोटी फिल्मों को वह ना कह सकते थे, लेकिन अच्छी विषयवस्तु की फिल्मों में काम करना हमेशा उनका उद्देश्य रहा है। बाजपेयी ने कहा, मेरी केवल यही उम्मीद है कि गैर व्यावसायिक या छोटी फिल्में भी पैसा कमायें।
[amazon_link asins=’B01N54ZM9W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’61e3daf8-9961-11e8-b0e2-efc69466e617′]
उन्‍होंने आगे कहा कि  मैं चाहता हूं कि छोटी फिल्मों का देश में चलन बन जाये। मेरे लिए छोटी फिल्मों को ना करना आसान था लेकिन अच्छा सिनेमा मेरा शौक रहा है, इसलिए मैं इन्हें ना नहीं कह सका।
आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी ने वीर जारा, बेवफा, शूटआउट एट वडाला, तेवर जैसी कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई सुपर हिट फिल्मों में अभिनय किया। इन फिल्मों ने उन्हें मौका दिया कि वह व्यावसायिक सिनेमा में आ जायें।
उन्होंने कहा कि मैंने छोटी या गैर व्यावसायिक फिल्में करने का निर्णय सोच समझ कर लिया। इन फिल्मों में अभिनय क्षमता को दिखाने का मौका मिलता है। वहीं मुख्यधारा की फिल्में या व्यावसायिक फिल्में करना ऑफिस जाने जैसा है। यह उन्हें कतई पसंद नहीं है कि वह 9 से 5 की नौकरी की तरह फिल्में करें। आपको बता दें कि फिलहाल मनोज बाजपेयी की आने वाली फिल्म सत्यमेव जयते है। जो 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।