पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय पर महिलाराज  

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय के प्रशासकीय कामकाज की शुरुआत नवनियुक्त अधिकारियों की आंतरिक नियुक्तियों से हो गया है। इस आयुक्तालय में दो परिमंडल या जोन शामिल हैं, दोनों ही जोन की जिम्मेदारी महिला पुलिस उपायुक्तों को सौंपी गई है। इससे पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय पर महिला राज कायम होने की बात साबित हो गई है। नए पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन ने जोन एक की जिम्मेदारी नए से नियुक्ति पर आई पुलिस उपायुक्त स्मार्थना पाटिल और जोन 2 की जिम्मेदारी पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटिल को सौंपी है।

[amazon_link asins=’B071XVN5NC,B075VVRB8K,B01BKEZYBY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6f3fc35d-9960-11e8-8bc1-3306e6aa8ecb’]

सोमवार को पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन द्वारा जारी किए गए नियुक्तियों के आदेश के अनुसार अन्य एक पुलिस उपायुक्त विनायक ढाकने को पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके मातहत में ट्रैफिक, क्राइम ब्रांच और प्रशासन आदि विभाग शामिल रहेंगे। जोन एक की उपायुक्त स्मार्थना पाटील के मातहत में देहूरोड और पिंपरी विभाग के सहायक आयुक्तों के पुलिस थाने आएंगे। वहीं जोन 2 की उपायुक्त नम्रता पाटिल के मातहत में वाकड़ और चाकण विभाग के सहायक आयुक्तों के पुलिस थाने आएंगे।
देहूरोड सहायक आयुक्त कार्यालय के अधीन देहूरोड, तलेगांव, तलेगांव एमआयडीसी, निगडी, पिंपरी विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय के अधीन पिंपरी, चिंचवड, भोसरी, एमआयडीसी पुलिस थाने शामिल हैं। वाकड विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय के अधीन वाकड़, हिंजवडी, सांगवी औऱ चाकण विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय के अधीन दिघी, आलंदी, चाकण और चिखली पुलिस थानों का समावेश किया गया है। पुणे पुलिस आयुक्तालय के परिमंडल तीन, जिसके अधीन पिंपरी चिंचवड़ शहर आता था, के पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे ने अपना पदभार छोड़ दिया है।