जबलपुर-अजमेर दयोदया एक्सप्रेस एक्सीडेंट

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जयपुर मण्डल के सवाई माधोपुर-जयपुर रेल खण्ड के सांगानेर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदया एक्सप्रेस के इंजन एवं एक डिब्बा के पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेडिकल सहायता एवं दुर्घटना राहत गाड़ी के साथ ही रेलवे के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं तथा मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। गाड़ी के सभी यात्री एवं लोको पायलट (चालक) तथा सहायक लोको पायलट सुरक्षित हैं। मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के कारण तीन सवारी गाडियों को आंशिक रूप से रद्द किया गया वहीं दो सवारी गाडियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। वहीं 31 जनवरी को जबलपुर से अजमेर के लिए प्रस्थान करने वाली जबलपुर-अजमेर दयोदया एक्सप्रेस श्योदासपुर पदमपुरा-अजमेर के बीच रद्द रहेगी।

उधर गाड़ी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर दयोदया एक्सप्रेस रेलसेवा एक फरवरी को श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन से जबलपुर के लिए रवाना किया गया। तो वहीं गाड़ी संख्या 12956, जयपुर-मुम्बई सेन्ट्रल सुपरफास्ट के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। गाडी संख्या 12315, कोलकाता-उदयपुर एक्सप्रेस के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है।