जय महाराष्ट्र! उद्धव ठाकरे बने Best CM, कोरोना की दूसरी लहर को प्रभावी तरीके से हैंडल करने के मामले में पहली पसंद

नई दिल्ली: ऑनलाइन टीम- देश में जहां कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपा रखा है वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों में कोरोना के विषय पर सत्ताधारी दल विरुद्ध विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इस बीच, वरिष्ठ पत्रकार ने कुछ दिन पहले देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सबसे अच्छा काम करनेवाले मुख्यमंत्री कौन है, यह जानने के लिए ट्विटर पर एक जनमत पोल किया। इसमे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सबसे ज्यादा यानि कि 62 प्रतिशत वोट मिले। फिलहाल इस पोल का स्क्रीनशॉट सोशल नेटवर्क पर शिवसेना समर्थक वायरल कर रहे हैं।

वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने कुछ दिन पहले ट्विटर पर एक पोल किया जिसमे पूछा कि कोरोना काल में सबसे अच्छा काम करने वाला देश का कौन सा मुख्यमंत्री कौन है। चावला ने दो पोल के माध्यम से पूछा था “कोरोना की दूसरी लहर के दौरान किस मुख्यमंत्री ने सबसे अच्छा नियोजन किया?” चूंकि एक पोल में केवल चार विकल्प दे सकते थे, इसलिए उन्होंने दो पोल लेते हुए आठ मुख्यमंत्रियों के विकल्प दिए थे।

पहले पोल में दो लाख 67 हजार 248 लोगों ने वोट डाला। इसमें से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 62.5 फीसदी वोट मिले। यानी दो लाख 67 हजार 248 लोगों में से उद्धव को एक लाख 67 हजार 30 वोट मिले। इसी तरह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 31.6 फीसदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 4.6 फीसदी और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को 1.3 फीसदी वोट मिले। यानी योगी को कुल 84,450 वोट मिले। केजरीवाल को 12,293 वोट मिले जबकि विजयन को 3,474 वोट मिले।

इसी प्रश्न के आधार पर दूसरे मतदान में कुल दो लाख 34 हजार 261 लोगों ने वोट दिया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सबसे ज्यादा 49 फीसदी वोट मिले। इसके बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को 48.5 फीसदी वोट मिले। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को 1.7, जबकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. एस येदियुरप्पा को महज 0.5 फीसदी वोट मिले। दूसरे शब्दों में शिवराज सिंह चौहान को 1 लाख 14 हजार 788 वोट मिले। उसके बाद पटनायक को 1 लाख 13 हजार 616 वोट मिले जबकि अमरिंदर सिंह को 3 हजार 982 वोट मिले। येदियुरप्पा को सिर्फ 1,171 वोट मिले।

इस पोल के आधार पर अब शिवसेना समर्थक देश में दूसरी लहर के दौरान अच्छा काम करने वाले उद्धव ठाकरे को बेस्ट सीएम बनने पर सोशल नेटवर्किंग पर प्रचार कर रहे हैं।