जलकुंभी पर मनसे ने दी मनपा को चेतावनी

पिंपरी चिंचवड़ : पुणे समाचार

नदियों में बढ़ती जलकुंभी को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पिंपरी चिंचवड़ महानगर पालिका में प्रदर्शन किया। मनसे कार्यकर्ताओं ने मनपा के आरोग्य अधिकारी के दफ्तर के बाहर धरना दिया और संबंधित ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग की। मालूम हो कि पवना और मुला-मुथा नदी को जलकुंभी ने बड़े पैमाने पर अपनी चपेट में ले रखा है। स्थायी समिति ने जलकुंभी हटाने के आदेश दिए थे, साथ ही यह आश्वासन भी दिया था कि इस काम में कोताही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन हुआ कुछ नहीं।

…तो अपने स्टाइल में करेंगे आंदोलन
इसी के विरोध में मंगलवार को मनसे कार्यकर्ताओं ने मनपा अधिकारी के दफ्तर के बाहर नारेबाजी की। मनसे शहराध्यक्ष सचिन चिखले ने कहा कि प्रशासन को दोषी ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि जलकुंभी जल्द से जल्द नहीं हटाई गई, तो मनसे अपने स्टाइल में आंदोलन करेगी।